नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन काम होगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इस हफ्ते दो छुट्टियां हैं और इन दो दिन घरेलू स्टॉक मार्केट बंद रहेगा. आज महावीर जयंती के उपलतक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहेगा और इसी हफ्ते आने वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे है जिसके चलते शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा.


इस तरह दो दिन स्टॉक मार्केट बंद रहेगा तो कुल मिलाकर इस हफ्ते में तीन ही दिन बाजार में ट्रेडिंग होगी. आर्थिक जानकारों का मानना है कि वैसे तो आम तौर पर इन अवकाश के कारण शेयर बाजार पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है लेकिन जो मौजूदा स्थिति है उसको देखते हुए शेयर बाजार में अस्थिरता और उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.


पिछले शुक्रवार को कैसे बंद हुआ बाजार
पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स 674 अंक गिरकर 27,591 पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी 170 अंक गिरकर 8084 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को ही बैंक निफ्टी 959 अंक गिरकर 17,249 पर बंद हुआ था. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 154 अंक गिरकर 11,317 पर बंद हुआ.


पिछले हफ्ते कैसा रहा शेयर बाजार का हाल
पिछले पूरे हफ्ते में ग्लोबल स्टॉक मार्केट की बात करें तो इसमें कोरोना वायरस के असर के कारण गिरावट ही देखी गई. इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों में भी सुस्ती ही रही. बीएसई का सेंसेक्स 224.64 अंक या कुल 7.6 फीसदी की गिरावट के साथ दिखा और एनएसई का निफ्टी भी काफी टूटा.


लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियां ठप
देश में जारी कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन को 12 दिन पूरे हो चुके हैं और सिर्फ 9 दिन बचे हैं. 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद है और 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते देश में आर्थिक गतिविधियां ठप हैं. इसके चलते देश की इकोनॉमी पर भी भारी असर देखा जा रहा है. कई वैश्विक संस्थाएं भारत की जीडीपी ग्रोथ में तेज गिरावट का अनुमान पहले ही दे चुकी हैं.


ये भी पढ़ें


EMI टालना चाहते हैं तो जानें HDFC, ICICI और Axis Bank के क्या हैं नियम

कोरोना वायरस: IMF ने कहा- दुनिया इस वक्त 2008 की मंदी से भी बड़े वित्तीय संकट में