Share Market: शेयर मार्केट अनिश्चितताओं से भरा हुआ होता है. यहां लोगों ने करोड़ों कमाए हैं तो कई लोगों ने अपने पैसे डुबाए भी हैं. आज तक बड़े से बड़ा निवेशक भी 100 फीसदी कमाई की गारंटी नहीं दे पाया है. हालांकि, एक निवेशक का दावा है कि उन्होंने ज्योतिष विद्या की मदद से स्टॉक खरीदे और लाखों रुपये कमाए हैं. स्टेफानिया नोवा नामक 25 वर्षीय युवती ने बताया है कि वह लगभग 4 महीने से इसी तरीके से ट्रेडिंग कर रही हैं और अब तक 31 हजार डॉलर कमा चुकी हैं.
जन्मतिथि एवं ग्रहों की स्थिति के आधार पर लगाती है पैसा
स्टेफानिया नोवा टिक टॉक पर लोगों को निवेश करने की सलाह भी देती हैं. उनका टिक टॉक हैंडल @blonderichwitch है. वह लोगों को बताती हैं कि जन्मतिथि एवं ग्रहों की स्थिति के आधार पर कहां पैसा लगाया जाए. उनका दावा है कि अगर लोग ग्रहों की स्थिति के हिसाब से शेयर मार्केट में पैसा लगाएं तो उनकी वेल्थ जल्दी बढ़ सकती है. वह रोज सुबह टैरो कार्ड देखकर अपनी निवेश रणनीति बनाती हैं. उनका दावा है कि इस तरीके से वह लगभग 31 हजार डॉलर कमा चुकी हैं.
शेयर मार्केट में आने से पहले टैरो कार्ड रीडर थीं स्टेफानिया नोवा
शेयर मार्केट में उतरने से पहले स्टेफानिया नोवा एक टैरो कार्ड रीडर थीं. उन्होंने सीएनबीसी को बताया कि मैं शेयर मार्केट की न्यूज पर ध्यान नहीं देती हूं. इससे हमारी सोच गुमराह हो जाती है. मैं एक नजर स्टॉक्स पर डालती हूं. फिर मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनती हूं. उन्होंने कहा कि मैं निवेश करने से पहले सिर्फ अपने दिल की सुनती हूं. इससे मुझे सफलता मिली है.
साल 2031 तक 22 अरब डॉलर की हो जाएगी ज्योतिष इंडस्ट्री
अलाइड मार्केट रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, युवाओं का भरोसा ज्योतिष पर फिर से बढ़ रहा है. साल 2024 के हैरिस पोल सर्वे के मुताबिक, लगभग 62 फीसदी युवा ज्योतिष पर विश्वास करते हैं. ज्योतिष इंडस्ट्री (Astrology Industry) के साल 2031 तक 22 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान लगाया गया है. भले ही स्टेफानिया नोवा ने ज्योतिष से स्टॉक मार्केट में लाभ होने का दावा किया हो लेकिन, हम आपको यही सलाह देंगे कि टिक टॉक या यूट्यूब जैसे सोर्स की बजाय किसी विशेषज्ञ की सलाह पर ही शेयर मार्केट में उतरने का जोखिम लें.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से क्या चाहती है ऑटो इंडस्ट्री, ये रही पूरी विशलिस्ट