Akshaya Tritiya 2022: 2 साल बाद आज बाजार में दिखी रौनक, कारोबारियों को इस साल 30 टन कारोबार की उम्मीद
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है. सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से मंगलवार को अक्षय तृतीया के शुभ दिन की शानदार शुरुआत हुई है.
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है. सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से मंगलवार को अक्षय तृतीया के शुभ दिन की शानदार शुरुआत हुई है. कोरोना का असर खत्म होने के बाद करीब 2 सालों के बाद आज के दिन बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. आभूषण कारोबारियों के यहां अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. गर्मी की वजह से तापमान बढ़ने से पहले ही उपभोक्ता दुकानों पर आभूषणों की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.
आज 25-30 टन का हो सकता है कारोबार
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (GJC) के उपाध्यक्ष श्याम मेहरा ने पीटीआई-भाषा को बताया, "देशभर के आभूषण कारोबारियों ने अपने दुकानों को जल्दी खोल दिया और सुबह से ही ग्राहकों की संख्या में तेजी देखी जा रही है. पिछले 10-15 दिनों से बाजार में सकारात्मक धारणा रही है. अक्षय तृतीया के दिन भी बाजार तेज बना रहेगा. कारोबारियों ने बताया कि आज हमें 25-30 टन कारोबार करने की उम्मीद है."
कितनी है कीमत?
आपको बता दें यह पूछे जाने पर कि क्या ऊंची कीमतें बिक्री में बाधा बनेंगी, मेहरा ने कहा कि सोने की कीमतें 55,000-58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. कीमत में कमी से उपभोक्ता धारणा मजबूत हुई है.
ग्राहकों की संख्या में दिखी मजबूती
पीएनजी ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौरभ गाडगिल ने भी इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राहकों की संख्या में मजबूती देखी जा रही है और दिन बढ़ने के साथ इसके और बढ़ने की उम्मीद है.
सोना खरीदना माना जा रहा है शुभ
कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना अत्यधिक शुभ माना जाता है और इसी परंपरा ने बाजार में सकारात्मक रुख को बरकरार रखा है. कैरेटलेन के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और सह-संस्थापक अवनीश आनंद ने कहा कि इस साल भारतीय बाजार की क्रय क्षमता में वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें:
Akshaya Tritiya 2022: जानिए कैसे अक्षय तृतीया पर खरीदे गए Gold को बेचकर आप बचा सकते हैं टैक्स?