मुंबई: जेट एयरवेज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एयरलाइन की हिस्सेदारी की बिक्री के लिए केवल तीन कंपनियों ने दिलचस्पी ली है. एयरलाइन के इक्विटी साझीदार एतिहाद एयरवेज ने भी बोली जमा करने की आखिरी तारीख को भी बोली पेश नहीं किया. बता दें कि एयरवेज में एतिहाद एयरवेज की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है.


सूत्रों ने बताया कि बैंकों को तीन कंपनियों की ओर से खरीदारी में दिलचस्पी दिखाने वाला पत्र मिला है. इनमें से दो वित्तीय कंपनियां हैं जबकि एक वैश्विक विमानन कंपनी है. बैंक से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "तीन बोली मिली है. लेकिन एतिहाद एयरवेज ने इस बार बोली नहीं लगायी है."


उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में दिलचस्पी दिखाने वाली हिन्दुजा समूह ने भी बोली नहीं जमा कराया है. समाधान पेशेवर आशीष छावछारिया इन तीनों पत्रों की समीक्षा करेंगे. पिछले महीने छावछारिया ने एयरलाइन में हिस्सेदारी की बिक्री के अभिरुचि पत्र आमंत्रित किया था. नकदी संकट के कारण जेट एयरवेज की सेवाएं अप्रैल के मध्य से निलंबित हैं.


CM योगी और मनोहर लाल खट्टर रूस यात्रा पर जाएंगे, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे दल का नेतृत्व


Exclusive: J&K के राज्यपाल की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- आतंकियों का खात्मा होकर क्लीन होगा कश्मीर

CWC बैठक: सोनिया बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, चिदंबरम के प्रस्ताव पर सभी ने एक सुर में किया समर्थन

पाकिस्तान की बौखलाहट जारी, लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के साथ की गई तोड़फोड़