आज से खुले ये तीन IPO, क्या निवेशकों के पास है बंपर कमाई का मौका? जानिए कंपनियों के बारे में
आज बाजार में जो तीन नए आईपीओ खुले हैं आपको उनके बारे में जानकारी यहां पर दी जा रही है और इनके आधार पर आप अपना पैसा लगाने का फैसला ले सकते हैं.
![आज से खुले ये तीन IPO, क्या निवेशकों के पास है बंपर कमाई का मौका? जानिए कंपनियों के बारे में Three IPO Opened from today, know about companies of them आज से खुले ये तीन IPO, क्या निवेशकों के पास है बंपर कमाई का मौका? जानिए कंपनियों के बारे में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/29162335/stock-market.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः शेयर बाजार में आज तीन नए आईपीओ खुले हैं और आईपीओ बाजार में इस समय तीन नए आईपीओ के जरिए निवेशकों के पास अच्छी कंपनियों में निवेश का मौका है. ये तीन कंपनियां हैं यूटीआई म्यूचुअल फंड यानी यूटीआई ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी, लिखिथा इंफ्रा और मझगांव डाक. इन तीन कंपनियों के आईपीओ आज खुलकर 1 अक्टूबर यानी गुरुवार को बंद होंगे.
जानें कितनी रकम जुटाएंगी कंपनियां यूटीआई म्यूचुअल फंड यानी यूटीआई ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी अपने आईपीओ के जरिए करीब 2160 रुपये जुटा सकती है और लिखिथा इंफ्रा 61.20 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य के साथ चल रही है. मझगांव डाक 444 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद के साथ आईपीओ लाई है.
कब तक होगा शेयरों का अलॉटमेंट इन तीनों कंपनियों का आईपीओ चूंकि एक ही दिन खुला है तो इनकी प्रकिया एक साथ ही पूरी होने जा रही है. तीनों कंपनियों के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 7 अक्टूबर को होगा और 9 अक्टूबर तक ये फाइनल हो जाएगा. कंपनियों में शेयर बाजारों की लिस्टिंग आगामी 12 अक्टूबर को होगी.
जानें तीनों कंपनियों का शेयर भाव, साइज, लॉट यूटीआई म्यूचुअल फंड के आईपीओ में प्राइस बैंड 552-554 रुपये प्रति शेयर है और इसका लॉट साइज 27 शेयर है. कंपनी 2160 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाई है. यूटीआई देश की आठवीं सबसे बड़ी म्यूचूअल फंड कंपनी है और शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली देश की तीसरी म्यूचुअल फंड कंपनी होगी.
लिखिथा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 117 से 120 रुपये तय हुआ है. इसका लॉट साइज 125 शेयर का है. आईपीओ से मिलने वाली पूंजी के जरिए कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करेगी. ये हैदराबाद की तेल और गैस पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है और आईपीओ से कंपनी 61.20 करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
मझगांव डाक का आईपीओ आज से एक अक्टूबर तक खुलेगा और इसके लिए प्रति शेयर का प्राइस बैंड 135-145 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ का लॉट साइज 103 शेयर का है और इस इनीशियल पब्लिक ऑफर से कंपनी 444 करोड़ रुपए जुटाएगी. ये एक सरकारी कंपनी है और इसका 31 मार्च 2020 तक राजस्व 162.79 करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें
डीजल के दाम में कटौती हुई, जानें आज पेट्रोल की कीमत बढ़ी या घटी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)