Go First के बाद स्पाइसजेट पर भी छाए संकट के बादल! तीन विमानों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग
SpiceJet: गो फर्स्ट के वित्तीय संकट के बाद अब स्पाइस जेट भी मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. कंपनी के तीन विमानों के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने का आवेदन DGCA के पास दिया गया है.
SpiceJet Crisis: भारत की एविएशन इंडस्ट्री पिछले कुछ समय से मुश्किल दौर से गुजर रही है. घरेलू मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी गो फर्स्ट ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए NCLT के पास आवेदन दिया है. इसके बाद अब स्पाइसजेट भी मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. स्पाइसजेट ने को को पट्टे पर विमान मुहैया कराने वाली कंपनियों ने नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) के पास तीन एयरक्राफ्ट के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने का अनुरोध किया है.
DGCA की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक किराये पर विमान प्रदान करने वाली तीन कंपनियों साबरमती एविएशन लीजिंग, फाल्गू एविएशन लीजिंग और विल्मिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज ने DGCA से आवेदन करके स्पाइसजेट के कुल तीन एयरक्राफ्ट के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल करने को कहा है.
कंपनी को मिला NCLT का नोटिस
गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने देश में सस्ती हवाई सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट को नोटिस जारी किया है. कंपनी के खिलाफ दिवाला अर्जी प्रक्रिया की 17 मई को सुनवाई होगी. NCLT के दो सदस्यों ने स्पाइसजेट के अधिकारियों को दिवालिया प्रक्रिया की सुनवाई के लिए 17 मई को उपस्थित रहने का आदेश दिया है.
स्पाइसजेट ने मामले पर क्या कहा?
इस मामले पर स्पाइसजेट ने एक बयान जारी करके कहा है कि इन तीन विमान में से दो विमान लंबे वक्त से खड़े हैं. ऐसे में इस आवेदन से कंपनी को किसी तरह का फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि आपको बता दें की स्पाइसजेट के कई एयरक्राफ्ट किसी न किसी कारण ऑपरेट नहीं कर रहे हैं. इस कारण एयरलाइंस को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-
Layoff News: अब चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने किया बड़ी छंटनी का एलान, इतने कर्मचारी जाएंगे बाहर