Railway Ticket Vending Machine: टिकट विंडो की लम्बी लाइनो को ख़त्म कर देगी ये मशीन, देखें कैसे करेगी काम
Railway Automatic Vending Machine से टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मंथली पास लेने के लिए डिजीटल मोड में पेमेंट भी कर सकेंगे. इस मशीन पर UPI और QR code मिलेगा, जिससे आप जल्द पेमेंट कर सकेंगे.
Automatic Ticket Vending Machine Project : भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए टिकटिंग (Ticketing) की नई सुविधा शुरू हो गई है. इस सुविधा से ट्रैन का सफर करने वाले यात्रियों को लंबी-लंबी लाइनो में नहीं लगना होगा. इससे आपको कम समय में जल्द टिकट भी मिल जाएगा. रेलवे की ओर से ये नई सुविधा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) से मिलने वाली सुविधाओं के लिए है, इससे आप डिजिटल ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे.
Payment Mode Digital
आपको बता दें कि आप ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (Automatic Ticket Vending Machine) से टिकट (Ticket), प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) और मंथली पास लेने के लिए डिजीटल मोड में पेमेंट भी कर सकेंगे. इस मशीन पर UPI और क्यूआर कोड मिलेगा, जिससे आप जल्द पेमेंट कर सकेंगे.
Smart Card Recharge
इस मशीन से एटीवीएम स्मार्ट कार्ड को भी रिचार्ज करा सकते हैं. भारतीय रेलवे की तरफ से इस सुविधा को शुरू करने के मौके पर यात्रियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा डिजीटल मोड में पेमेंट करें और लंबी लाइन से छुटकारा पा सके.
लंबी लाइन से छुटकारा
भारतीय रेलवे की ओर से ATVM की सुविधा ऐसे स्टेशनों पर मिलेगी, जहां पर ज्यादा यात्रियों की भीड़ होती है. रेलवे बोर्ड को यात्रियों की ओर से घंटों लाइन में लगकर टिकट लेने की शिकायत मिला करती थी. कई बार लंबी-लंबी लाइन में लगने से यात्रियों की ट्रेन छूटने का सामना भी करना पड़ा था.
ऐसे काम करेगी मशीन
इस मशीन से आपको Paytm, PhonePay, FreeCharge और UPI बेस्ड मोबाइल एप से QR कोड स्कैन करके पेमेंट करना होगा. QR कोड आपको मशीन पर फ्लैश होगा, जिससे आप स्कैन कर पेमेंट कर सकेंगे. रेलवे की तरफ से डिजिटल पेमेंट की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए क्यूआर कोड से टिकट खरीदने की सुविधा मिलेगी.