FLY Festival September 2022 : देशभर में त्योहारों का सीजन चल रहा है. अगले महीने 24 अक्तूबर को दीपावली है और इसके 6 दिन बाद छठ का पहला अर्घ्य दिया जाएगा. ऐसे में बड़े दूर दराज़ से लोग अपने पैतृक घर पहुंचने के लिए भारतीय रेल (Indian Railway's) और हवाई यात्रा (Air Tour) का सहारा लेते है. लेकिन त्योहारों के इस सीजन में भारी भीड़ के चलते आप को रेलवे का कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. वही हवाई यात्रा का टिकट 3 गुना महंगा हो गया है.


क्या है हालत 
आपको बता दे कि भारतीय रेलवे में लम्बी दूरी के लिए टिकटों की मांग काफी बढ़ गई है. वही ट्रेन में टिकटों का किराये में यह उछाल हर रूट पर है. देश में धार्मिक पर्व-त्योहार आते ही विमानों का किराया आसमान छूने लगता है. 


बिहार जाना हुआ मुश्किल 
आपको बता दे कि देश में सबसे ज्यादा असर दिल्ली से बिहार जाने वाले रूट पर पड़ रह है. इस रूट पर विमान किराया लगभग 3 गुना महंगा चल रहा है. दिल्ली से पटना के बीच 22 अक्तूबर को इंडिगो के विमान (Indigo) का किराया लगभग 15 हजार रुपए है.


ये है वजह 
आपको बता दे कि दीपावली और छठ पर्व है. ऐसे में टिकटों की मांग बढ़ने से किराये में बढ़ोत्तरी हुई है. ट्रेन में टिकटों के किराये में यह उछाल हर रूट पर है. दिल्ली-पटना के बीच लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं है. जहां टिकट उपलब्ध भी है, वहां भारी वेटिंग चल रह है.


देखे कितना है हवाई किराया  
हवाई टिकट सेवा देने वाली ऐप के अनुसार 22 अक्तूबर को दिल्ली से पटना आने वाले सभी विमानों का किराया 11 हजार रुपए के पार है. इस दिन सबसे कम 11 हजार 940 रुपये किराया विस्तारा की दिल्ली-पटना फ्लाइट में है. एयर इंडिया के दिल्ली-पटना विमान में 12 हजार 885 रुपये किराया है. वहीं, 19 अक्तूबर का किराया दिल्ली-पटना रूट पर 6500 से 7500 के बीच है. बाकी दिनों में इस रूट पर किराया 5100 के आसपास रहता है.


ये भी पढ़ें


Nirmala Sithraman: मैन्युफैक्चरिंग में उतरने से परहेज क्यों? वित्त मंत्री ने उद्योग जगत से पूछा सवाल


Repo Rate Hike: महंगी हो सकती है EMI! खुदरा महंगाई दर में उछाल के बाद आरबीआई फिर बढ़ा सकता है रेपो रेट