भारत सरकार की ओर से टिकटॉक और हेलो जैसे चीनी ऐप पर स्थायी पाबंदी लगाए जाने बाद इनकी पैरेंट कंपनी बाइट डांस ने कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर ली है. इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि लगभग 2000 कर्मचारियों में से 800 को निकालने की तैयारी की जा रही है.
सिर्फ 100-200 कर्मचारी ही रह जाएंगे
कुछ अन्य सूत्रों का कहना है 100-200 कर्मचारियों को छोड़ कर लगभग सभी को निकाला जाएगा. सिर्फ वही कर्मचारी बचेंगे जो महत्वपूर्ण पदों पर हैं और ग्लोबल टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. जिन लोगों को निकाले जाने का नोटिस दिया जा चुका है उन्हें सेवरेंस दिया जाएगा. हेल्थकेयर पैकेज भी जारी रहेगा. बैन किए जाने से पहले भारत टिक-टॉक का सबसे बड़ा बाजार था.
बाइट डांस के मार्केट पर कब्जे की कोशिश
कंपनी से जुड़े कुछ लोगों का कहना है बाइट डांस किसी न किसी रूप से भारत से जुड़ी रहेगी. इसके लिए सरकार के साथ कंपनी की जो दिक्कतें हैं उन्हें सुलझाने की कोशिश की जाएगी. खबरों के मुताबिक टिकटॉक के अंतरिम ग्लोबल हेड वनीसा पप्पास और ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट ब्लैक चेंडली ने कर्मचारियों को ई-मेल कर भारत में कंपनी की अगली योजना का ब्योरा दिया. इन लोगों ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल कर कर्मचारियों को इस फैसले की जानकारी दी. इस बीच कई भारतीय कंपनियां टिक-टॉक का बाजार हासिल करने के लिए अपने प्रोडक्ट ला चुकी हैं.
दुनिया का पांचवा सबसे स्ट्रॉन्ग ब्रांड बना रिलायंस जियो, Brand Strength Index में मिली ये रेटिंग
वाई फाई की स्पीड को लेकर हैं परेशान? Airtel का नया WiFi राउटर बनेगा समाधान