Microsoft and Nvidia: विश्व प्रसिद्द टाइम मैगजीन (Time Magazine) ने अपनी 100 प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट जारी कर दी है. टाइम इंफ्लूएंशियल लिस्ट 2024 (TIME Influential List) में इस बार कारोबार जगत से माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella), एनविडिआ (Nvidia) के प्रेसिडेंट जेनसन हुआंग (Jensen Huang), बीवाईडी कार्स के सीईओ वांग चुआनफू (Wang Chuanfu) और आईकिया ग्रुप के सीईओ जेस्पर ब्रॉडिन (Jesper Brodin) जैसे बड़े नामों को जगह दी गई है.
एआई में सत्य नडेला का योगदान काबिले तारीफ
टाइम मैगजीन के अनुसार, सत्य नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट का नेतृत्व करते हुए हमारे भविष्य को और मानवता को बेहतर बनाने का काम किया है. उन्होंने ओपन एआई और मिस्ट्राल एआई में निवेश कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर में क्रांति लाने का काम किया है. सत्य नडेला का मानना है कि एआई की मदद से मानवता की बेहतरी के लिए काम और आसान बनाया जा सकेगा. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को 3 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बनाने में अहम भूमिका निभाई है.
जेनसन हुआंग ने एनविडिआ को शिखर पर पहुंचाया
जेनसन हुआंग के नेतृत्व एनविडिआ ने नए शिखर को छुआ है और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी कंपनियों में शामिल हो गई है. टाइम मैगजीन ने उनके विजन और दृढ़ निश्चय को सराहनीय बताया है. कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 60 अरब डॉलर के पार हो गया है. एनविडिआ चिप ने कंप्यूटर्स की दुनिया में बड़ा बदलाव किया है. जेनसन हुआंग टेक दुनिया की दिग्गजों में अपना नाम शुमार करते हैं. जब दुनिया मोबाइल डिवाइस की ओर दौड़ लगा रही थी, तब जेनसन हुआंग इस दौड़ में शामिल न होकर चिप बनाने में जुटे रहे और तरक्की की सीढ़ियां तेजी से चढ़ रहे हैं. आज एआई मॉडल, ऑटोनोमस ड्राइविंग एप, साइंस और हेल्थकेयर जैसे हर सेक्टर में एनविडिआ का हार्डवेयर इस्तेमाल हो रहा है.
वांग चुआनफू और जेस्पर ब्रॉडिन ने भी बनाई जगह
लिस्ट में ईवी कार ब्रांड BYD के सीईओ वांग चुआनफू और होम डेकोर ब्रांड IKEA के सीईओ जेस्पर ब्रॉडिन भी इस साल लिस्ट में शामिल हुए हैं. वांग चुआनफू को BYD (Build Your Dreams) को टेस्ला की टक्कर में खड़ा करने का श्रेय दिया जाता है. वह सोलर एनर्जी सेक्टर में भी काफी काम कर रहे हैं. इसके अलावा जेस्पर ब्रॉडिन के नेतृत्व में IKEA की पैरेंट कंपनी इंगका (Ingka) तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रही है. उन्होंने अपने नेतृत्व से दर्शाया है कि सस्टेनेबिलिटी और प्रोफिटेबिलिटी के लक्ष्य एक साथ हासिल किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
IPO: इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, 730 गुना सब्सक्राइब होकर इतिहास में हुआ दर्ज