Investment Tips: फिक्स्ड डिपोजिट यानि FD निवेश का सबसे लोकप्रिय विकल्प रहा है. इसका कारण है कि इसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. लेकिन पिछले कुछ समय से FD के ब्याज दरों में लगातार गिरावट हो रही है जिसकी वजह से लोग अब अन्य विकल्पों में पैसा लगाना पसंद कर रहे हैं. हालांकि सभी निवेश विकल्प FD जितने सुरक्षित नहीं है. आज हम आपको निवेश के एक ऐसे सुरक्षित ऑप्शन के बारे में बताएंगे जिसमें ब्याज आपको एफडी से ज्यादा मिलेगा. जानते हैं इस स्कीम के बारे में:-
नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट
- इस स्कीम का नाम है नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट.
- पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही कई तरह की सेविंग्स स्कीम्स में यह एक है.
- ये स्कीम एक तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ही है.
- खाता खुलवाने के लिए मिनिमम 1000 रुपए जमा करने होते हैं. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है .
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट में 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए 5 से 6.7% तक ब्याज दर मिल रही है.
- इस स्कीम के तहत सालाना आधार पर ब्याज दिया जाता है, लेकिन इसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है.
बैंक एफडी vs नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट की ब्याज दरें
2 साल की FD पर ब्याज
- पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम: 50%
- SBI: 10%
- HDFC: 00%
- कोटेक महेंद्रा: 15%
3 साल की FD पर ब्याज
- पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम: 50%
- एसबीआई: 30%
- एचडीएफसी: 20%
- कोटेक महेंद्रा: 30%
5 साल की FD पर ब्याज
- पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम: 70%
- एसबीआई: 40%
- एचडीएफसी: 40%
- कोटेक महेंद्रा: 30%
मिलता है टैक्स छूट का लाभ
- टाइम डिपॉजिट स्कीम और FD में 5 साल के लिए निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
- इसके तहत 50 लाख रुपए तक के निवेश पर आप इनकम टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं.
(यहां ABP News द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. किसी भी स्कीम में पैसा जमा करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें)
यह भी पढ़ें:
PMJJBY: बेहतरीन बीमा स्कीम, मिलेगा 2 लाख रुपये तक इंश्योरेंस कवर, चुकाने होंगे सालाना 330 रुपये