नई दिल्लीः बैंक जाना और पैसा निकालना, जमा करना धीरे-धीरे महंगा होता जा रहा है, अगर आयकर विभाग की सिफारिशें मान ली गईं तो जल्दी ही बैंक से होने वाला हर ट्रांजेक्शन, हर सुविधा के लिए आपको बढ़े हुए चार्ज देने पड़ेंगे. लिहाजा आपके लिए जानना जरूरी है कि कैसे आप अपनी बैंक सेवाओं के लिए कम खर्च या कम चार्ज में काम चला सकते हैं.


1. एटीएम का इस्तेमाल स्मार्टली करें
कई बैंक अपने ग्राहकों को एक महीने में सिर्फ पांच फ्री ट्रांजेक्शन्स ही मुहैया कराते हैं तो अगर आपको कैश में ज्यादा काम करने की आदत है तो एटीएम से कैश निकालते वक्त ज्यादा अमाउंट में कैश निकालें जिससे आपको ज्यादा पेमेंट न करना पड़े.


आप बचाएंगे-गैर वित्तीय ट्रांजेक्शन्स पर 5-8.5 रुपये, कैश विड्रॉल पर 15-20 रुपये तक बचा सकते हैं.


2. चेक का इस्तेमाल काम करें, नेटबैंकिंग पर शिफ्ट हों
हर एक्स्ट्रा चेकबुक पर आपको अतिरिक्त चार्ज देने होते हैं तो नेटबैंकिंग से मुफ्त में पैसा भेजे और प्राप्त करें.


आप बचाएंगे-प्रति चेकबुक आप 20-150 रुपये तक बचा सकते हैं.


3. क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर जमा करें
आपके क्रेडिट कार्ड पर बचा हुआ आउटस्टैंडिंग अमाउंट भारी ब्याज की वजह बन सकता है.


आप बचाएंगे-39-42 फीसदी सालाना इंटेरेस्ट आप बचा सकते हैं. पेमेंट में 3 दिनों की देरी के लिए आपको 750 रुपये तक चार्ज देने पड़ सकते हैं.


4. कार्ड के बिलों के लिए ऑटो-डेबिट माध्यम को अपनाएं
अपने बैंक को क्रेडिट कार्ड के बिल का कम से कम 5 फीसदी बिल ऑटो डेबिट कर लेने का निर्देश दें जिससे आप भारी पेनल्टी से बच सकें.


आप बचाएंगे-39-42 फीसदी सालाना इंटेरेस्ट आप बचा सकते हैं.


5. बिल पे सर्विसेज के लिए साइन अप कीजिए
यूटीलिटी कंपनियां देरी से किए गए बिलों के भुगतान पर लेट पेमेंट फीस वसूलती हैं. बैंकों को दी गईं बिल पे इंस्ट्रक्शंस के जरिए आप तय कर सकते हैं कि आपके बिल पेमेंट में देरी न हो.

आप बचाएंगे- पेनल्टी 40-100 रुपये के बीच हो सकती है और ये यूटिलिटी कंपनी के ऊपर निर्भर करती है.


6. डुप्लीकेट स्टेटमेंट ईमेल पर मंगवाएं
बैंक डुप्लीकेट स्टेटमेंट अगर आप बैंक ब्रांच से लेंगे तो इसके एवज में बैंक चार्ज वसूलते हैं. इसलिए आप डुप्लीकेट स्टेटमेंट ईमेल पर लें.


आप बचाएंगे- बैंक स्टेटमेंट के लिए आपसे 100 रुपये वसूले जाते हैं तो ईमेल पर स्टेटमेंट से आप 100 रुपये तक बचा सकते हैं.


7. बैंक शाखाओं पर कैश ट्रांजेक्शन्स से बचें
एक शाखा पर बैंक सिर्फ 3-4 कैश ट्रांजेक्शन्स ही मुफ्त होते हैं तो बैंक शाखा पर ज्यादा कैश ट्रांजेकशन्स से बचें.


आप बचाएंगे- एक महीने में 10 रुपये से लेकर 150 रुपये तक आप बचा सकते हैं.


8. बैंक खाते में मिनिमम अमाउंट हमेशा पूरा रखें
बैंक खाते में अगर आप मिनिमम अमाउंट नहीं रखेंगे तो आपके खाते में चार्ज वसूला जा सकता है.


आप बचाएंगे- एक महीने में 10 रुपये से लेकर 600 रुपये तक आप बचा सकते हैं.


9. क्रेडिट कार्ड से कभी पैसे न निकालें
क्रेडिट कार्ड के पेमेंट पर जो ब्याज देय होता है उसके ऊपर ट्रांजेक्शन फीस बैंक वसूलते हैं.


आप बचाएंगे- जो पैसा निकाला है उसका 2.5 फीसदी या कम से कम 300-500 रुपये आप बचा पाएंगे.


10. जब खाते में बैलेंस पूरा न हो तब चेक न दें
इससे न केवल आपके ऊपर भारी चार्जेज लगते हैं बल्कि ये अपराध की श्रेणी में भी आता है.


आप बचाएंगे- एक चेक पर 500-700 रुपये तक आप बचा सकते हैं.


तो अगर इन सब बताई गई बातों पर ध्यान दें तो आप न केवल बैंक सेवाओं पर भारी बचत कर पाएंगे वहीं बैंक शाखा में जाकर समय लगाने की अपेक्षा ऑनलाइन मोड से काम आसानी से भी करा सकते हैं.