Titan Q4 Results: टाइटन ने भी चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. टाटा समूह की कंपनी टाइटन ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.21 फीसदी फिसला है. 7.21 फीसदी की फिसलकर 527 करोड़ रहा है. वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 568 करोड़ रुपये रहा था.
आय 4.25 फीसदी बढ़ी
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय चौथी तिमाही में 4.25 फीसदी बढ़कर 7,872 करोड़ रुपये रही जबकि जनवरी-मार्च, 2021 में यह 7,551 करोड़ रुपये थी. टाइटन ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसकी उत्पादों की बिक्री से आय 1.14 फीसदी गिरकर 7,267 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 7,351 करोड़ रुपये थी.
खर्च भी बढ़ा
आपको बता दें कंपनी का कुल खर्च 5.04 फीसदी बढ़कर 7,165 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में यह 6,821 करोड़ रुपये रहा था. टाइटन ने बयान में कहा, ‘‘चौथी तिमाही में लगे आंशिक लॉकडाउन, सोने की कीमतों में अस्थिरता और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद हमारा प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा.’’
रेवेन्यु 11.8 फीसदी बढ़ा
इस तिमाही में टाइटन का आभूषण खंड से राजस्व 2.47 फीसदी बढ़कर 6,843 करोड़ रुपये रहा. वहीं, घड़ियों की बिक्री से प्राप्त रेवेन्यु 11.8 फीसदी बढ़कर 625 करोड़ रुपये हो गया. समूचे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से ज्यादा होकर 2,198 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 974 करोड़ रुपये रहा था.
नई ऊंचाई पर पहुंचने के लिए काम कर रही कंपनी
टाइटन के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमण ने कहा, ‘‘चौथी तिमाही में तमाम चुनौतियों के बावजूद वृद्धि एवं लाभपरकता के लिहाज से प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. हम वित्त वर्ष 2022-23 में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं.’’