Stock Market Opening On 16 December 2024: हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट आई है. सेंसेक्स 82000 से नीचे फिसलकर 152 अंकों की गिरावट के साथ 81,953 अँकों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 24,734 अंकों पर कारोबार कर रहा है. हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी तेजी देखी जा रही है और दोनों ही सेक्टर्स के इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.    


तेजी और गिरने वाले स्टॉक्स 


आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 20 शेयरों में गिरावट है. तेजी वाले स्टॉक्स में आईटीसी 0.50 फीसदी, लार्सन 0.42 फीसदी, रिलायंस 0.41 फईसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.28 फीसदी, टाटा स्टील 0.20 फीसदी, एचसीएल टेक 0.13 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.05 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि JSW सीमेंट 0.76 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.70 फीसदी, टाइटन 0.76 फईसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.57 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.47 फीसदी, टीसीएस 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


सेक्टरोल अपडेट 


आज के कारोबार में तेजी वाले सेक्टर्स पर नजर डालें तो रियल एस्टेट, मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ही ऐसे तीन सेक्टर्स हैं जिसके शेयरों में तेजी है. जबकि बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी हेल्थकेयर और ऑयल एँड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट है. इंडेक्स में गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 243 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 118 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.  


22 सेंट्रल बैंक लेंगे ब्याज दरों पर फैसला 


मौजूदा हफ्ते भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दुनियाभर के 18 सेंट्रल बैंक ब्याज दरों को लेकर घोषणा करने वाले हैं जिसमें अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व भी शामिल है जो 18 दिसंबर को ब्याज दरों को लेकर फैसला लेगा. उम्मीद की जा रही है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. आज भारत में थोक कीमतों पर आधारित महंगाई दर के आंकड़ों की घोषणा की जाएगी. 


ये भी पढ़ें 


Elcid Investments: एक हफ्ते में स्टॉक ने लगा दी 3.53 रुपये से 3.32 लाख रुपये तक की छलांग, अब कंपनी ने RBI के पास लगा दिया ये आवेदन