(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Titan Update: 7 वर्षों में 30 गुना ज्यादा कीमत देकर टाइटन खरीद रही कैरेटलेन में हिस्सेदारी, ब्रोकरेज हाउसेज हुए स्टॉक पर बुलिश
Titan-Caratlane Deal: टाइटन की कैरेटलाइन में पहले 71 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब बढ़कर 98 फीसदी से ज्यादा हो जाएगी.
Titan Aquires Caratlane: टाटा समूह (Tata Group) की ज्वेलरी कंपनी टाइटन (Titan) ने कैरेटलेन (Caratlane) में हिस्सदारी खरीदने का ऐलान किया है. टाइटन के इस घोषणा के साथ ही ब्रोकरेज हाउसेज ने निवेशकों को टाइटन के स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. इन ब्रोकरेज हाउसेज की मानें तो इस डील के बाद टाइटन का स्टॉक मौजूदा लेवल से 17 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.
टाइटन पर बुलिश
ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने आउटपरफॉर्म का रेटिंग देते हुए 3400 रुपये के लक्ष्य के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. एचएसबीसी (HSBC) ने तो 3580 रुपये का लक्ष्य दिया है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने 3260 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं इस डील के सामने आने के बाद टाइटन का स्टॉक 0.63 फीसदी के उछाल के साथ 3072 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक वर्ष में टाइटन ने निवेशकों को 26 फीसदी और 2023 में 19 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि 3 वर्षों में स्टॉक ने 170 फीसदी का रिटर्न दिया है.
फाउंडर से खरीद रही बाकी स्टेक
कैरेटलेन पहले से ही टाइटन की सब्सिडियरी कंपनी है. पहले कैरेटलेन में टाइटन की 71.09 फीसदी हिस्सेदारी थी. लेकिन कंपनी कैरेटलेन के फाउंडर और उनकी फैमिली से 27.18 फीसदी और हिस्सेदारी, 4621 करोड़ रुपये में खरीदने जा रही है. जिसके बाद कैरेटलेन में टाइटन की हिस्सेदारी बढ़कर 98.28 फीसदी हो जाएगी. टाइटन ने 2016 में कैरेटलेन में महज 563 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर 62 फीसदी स्टेक खरीदा था. तब टाटा ये हिस्सेदारी वेंचर कैपिटल फर्म टाइगर ग्लोबल से 357.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2016 से 2019 के बीच टाइटन ने कैरेटलेन में हिस्सेदारी को बढ़ाकर 71.09 फीसदी कर लिया.
7 वर्ष में 30 गुना बढ़ गया वैल्यूएशन
2016 में जिस कैरेटलेन की वैल्यूएशन केवल 563 करोड़ रुपये आंकी गई थी उसका वैल्यूएशन 2023 में 17,000 करोड़ रुपये के करीब आंका जा रहा है. और इसी वैल्यूएशन पर टाइटन ने कैरेटलेन में 27.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. यानि महज 7 वर्षों में 30 गुना महंगे वैल्यूएशन में टाइटन कैरेटलेन में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. 31 अक्टूबर 2023 तक इस डील के पूरे होने की उम्मीद है जैसे कि कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें:
16वें वित्त आयोग पर आया अपडेट, इसी साल हो जाएगा गठन, यहां जानें पूरी डिटेल