Titanic Food Menu: अपने समय के सबसे शानदार जहाज टाइटैनिक के साथ पहली ही यात्रा में दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो हुई. इस दुर्घटना पर 1997 में बनी फिल्म को भी दुनियाभर में पसंद किया गया था. टाइटैनिक को डूबे हुए 111 साल गुजर चुके हैं. अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर टाइटैनिक चर्चा में आ गया है. मगर इस बार वजह कुछ खास है. टाइटैनिक का फूड मेन्यू ब्रिटेन में 84 लाख रुपये से भी ज्यादा में नीलाम हुआ है. ऐसा माना जाता है कि यह फूड मेन्यू की आखिरी कॉपी है. इससे पता चला है कि दर्दनाक हादसे का शिकार होने से पहले लोगों ने क्या खाया था. TasteAtlas ने इस मेन्यू को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया.


क्या खाया था आखिरी बार?


फर्स्ट क्लास में सफर कर रहे लोगों को मेन्यू में कॉर्न बीफ, मसालेदार सब्जियां, ग्रिल्ड मटन चॉप, बेक्ड जैकेट आलू, कस्टर्ड पुडिंग और मसालेदार बीफ परोसा गया था. इनके साथ ही गाजर, चुकंदर और टमाटर भी इस मेन्यू में दिखे. वायरल हुए मेन्यू पर 14 अप्रैल 1912 की तारीख भी अंकित है. सेकंड क्लास के मेन्यू में मछली, ब्रेड, मक्खन, फल, तले हुए अंडे, तले हुए आलू, चाय और कॉफी शामिल थे. इसके अलावा उन्हें रात के खाने के लिए सूप, ब्रेड, ब्राउन ग्रेवी, सॉस, मिठाई, फल, सब्जियां, चावल और चाय दी गई थी. ऐसा कहा जाता है कि जहाज डूबने से पहले सेकंड क्लास के यात्रियों ने क्रिसमस पुडिंग का आनंद भी लिया था.


3,500 में से 1500 यात्रियों की हुई थी मौत






इस हादसे में करीब 1500 लोगों की जान चली गई थी. साथ ही सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यह दुर्घटना 14 अप्रैल, 1912 को घटी. टाइटैनिक की क्षमता 3,500 यात्रियों की थी. टाइटैनिक जब 1912 में लांच हुआ तो ऐसा कहा गया था कि इस जहाज को कुछ नहीं हो सकता. इसमें यात्रियों के अलावा चालक दल के भी कई सदस्य मारे गए थे. जहाज में 4 रेस्तरां, दो पुस्तकालय, दो सैलून और एक स्विमिंग पूल भी था. 


हिमखंड से टकरा गया था टाइटैनिक


14-15 अप्रैल की रात को टाइटैनिक समुद्र में एक हिमखंड से टकरा गया. इस हादसे को लेकर कई सवाल भी उठे. ऐसा कहा जाता है कि विमान के कैप्टन ने हिमखंडों की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और विमान की गति कम नहीं की थी.


ये भी पढ़ें 


Rent Hike in Metro: वर्क फ्रॉम होम से लौट रहे कर्मचारियों पर टूटा मुसीबत का पहाड़, आसमान छूने लगा फ्लैटों का किराया