अगर आपने अपने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC)  अकाउंट से आधार लिंक नहीं कराया हैं तो जरूर करा लें. इससे आपको कई फायदे मिलेंगे.


आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से एक महीने में एक व्यक्ति अधिकतम छह टिकट बुक करा सकता है. लेकिन अगर आप अपने आधार को आईआरसीटीसी से लिंक करा लेते हैं तो यह संख्या ब़कर 12 हो जाती है. हालांकि यह कोई अनिवार्य नहीं है.


ऐसे करें आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार को लिंक-




  • irctc.co.in पर जाएं.

  • यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.

  • माइ प्रोफाइल टैब पर जाएं आधार केवाईसी क्लिक करें.

  • आधार नंबर जोड़ें और OTP विकल्प चुनें, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा

  • OTP दर्ज करें और 'सत्यापित करें' विकल्प पर क्लिक करें

  • अब सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद आधार नंबर को वेरीफाई करना होगा


यात्रियों को आधार संख्या के साथ ऐसे जोड़ें




  • आईआरसीटीसी की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट पर जाएं

  • 'उपयोगकर्ता आईडी' और 'पासवर्ड' दर्ज करें

  • प्रोफ़ाइल सेक्शन में जाकर 'मास्टर लिस्ट' पर क्लिक करें

  • अब नए यात्रियों के डिटेल जैसे आधार नंबर, लिंग, जन्म तिथि दर्ज करें जो आधार कार्ड पर प्रिंट है, दर्ज करें

  • अब, सबमिट पर क्लिक करें

  • सत्यापन हो जाने के बाद आपको 'वेरिफाइड' दिखेगा



यह भी पढ़ें:


शेयर बाजार में अगर करना है निवेश तो जान लें ये बेसिक बातें, फायदे में रहेंगे