Tomato Prices: कीमतों में लगी आग को काबू करने की कवायद, एक दिन में बिक गए इतने टन सस्ते टमाटर
Tomato Price: टमाटर की कीमत में कमी लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. केवल शनिवार के दिन दिल्ली में NCCF केंद्रों के जरिए 36.5 टन टमाटर की बिक्री की गई है.
![Tomato Prices: कीमतों में लगी आग को काबू करने की कवायद, एक दिन में बिक गए इतने टन सस्ते टमाटर To Bring Down Tomato Prices government sold 36.5 tonnes of tomato at 70 rupee price in delhi on saturday Tomato Prices: कीमतों में लगी आग को काबू करने की कवायद, एक दिन में बिक गए इतने टन सस्ते टमाटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/13/a4da500d307a694db9c6633f2066f4ed1691921045706279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tomato Price Hike: टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल लगभग हर दिन किचन में होता है, लेकिन पिछले कुछ वक्त से इसकी बढ़ती कीमतों (Tomatoes Price Hike) के कारण यह आम लोगों की थाली से गायब है. ऐसे में टमाटर की कीमत पर लगाम लगाने के लिए सरकार लगातार सस्ती दरों यानी 70 रुपये किलो के हिसाब से NCCF केंद्रों पर इसकी बिक्री कर रही है. लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते में नेशनल कोऑपरेटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने केवल एक दिन के भीतर दिल्ली में 36.5 टन टमाटर की बिक्री की है. यह आंकड़ा शनिवार का है. वहीं पूरे वीकेंड में NCCF ने 60 टन टमाटर की बिक्री का लक्ष्य रखा है. इसमें 10 टन टमाटर नेपाल से मंगाए गए हैं.
सरकार लंबे वक्त से बेच रही सस्ते टमाटर
गौरतलब है कि पिछले दो से तीन महीनों के भीतर देश में टमाटर की कीमत में 1400 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में देश के अलग-अलग शहरों में रिटेल प्राइस में टमाटर 140 से 400 रुपये किलो तक भी बिके हैं. ऐसे में टमाटर की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार 14 जुलाई, 2023 से अपनी कई एजेंसियों जैसे NCCF, NAFED के जरिए दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में 70 से 90 रुपये किलो की दर पर टमाटर बेच रही है.
मोबाइल वैन के जरिए की जा रही बिक्री
मिंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार सरकार के हस्तक्षेप के बाद से ही रिटेल मार्केट में टमाटर के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है. सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार के दिन ही केवल सरकार ने कुल 85 NCCF वैन के जरिए टमाटर की बिक्री की है दिल्ली एनसीआर के इलाके में की है. इसमें से 15 वैन ने नोएडा के भी कई लोकेशन के चक्कर लगाए हैं. इसके अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में NAFED और NCCF के जरिए सस्ते टमाटर की बिक्री की जा रही है.
इन शहरों में घट गए दाम
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टमाटर की थोक कीमत 70 से 80 रुपये किलो के बीच है. वहीं रिटेल में यह 80 से 100 रुपये के बीच बिक रहे हैं. वहीं कानपुर में थोक कीमत 50 से 60 रुपये किलो और रिटेल कीमत 80 से 100 रुपये के बीच में है. वहीं वाराणसी की बात करें तो यहां थोक में यह 70 से 80 रुपये और रिटेल में 90 से 100 रुपये के बीच बिक रहा है. वहीं जयपुर में थोक बाजार में टमाटर 65 से 70 रुपये किलो और रिटेल में 90 से 100 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली में थोक बाजार में यह 70 से 80 रुपये और रिटेल बाजार में यह 80 से 120 रुपये किलो बिक रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)