Rupees 100 Crore Corpus Goal: क्या आप चाहते हैं कि आपके पास 20 सालों बाद 100 करोड़ रुपये का फंड हो. लेकिन ऐसा करने के लिए आपकी कमाई ( Income) भी ज्यादा होनी चाहिए और आपको बचत ( Saving) और निवेश ( Investment) भी बहुत ज्यादा करना होगा. शेयर बाजार ( Stock Market) में हाल के वर्षों में कई मल्टीबैगर स्टॉक्स  ( Multibagger Stocks) ने निवेशकों ( Investors) को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है जिसमें निवेशक मालामाल हो गए.  लेकिन जो लोग शेयर बाजार पर रोज रोज नजर नहीं रख सकते हैं या जिन्हें उसकी कम समझ है. वो म्यूचुएल फंड ( Mutual Fund) में सिस्टमैटिक इवेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan) के जरिए हर महीने निवेश कर अपने लिए 20 सालों बाद बड़ा फंड जुटा सकते हैं. 


चलिए आपको बताते हैं हर महीने आपको कितना रकम सिस्टमैटिक इवेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश करना होगा जिससे 15 या 20 सालों बाद 100 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकें. 


उदाहरण -1 ( कैसे बनेगा 20 साल में 100 करोड़ रुपये का फंड) 
अगर आप 20 सालों बाद 100 करोड़ रुपये का फंड चाहते हैं और उसका सपना पाले बैठे हैं तो अभी से हर महीने आपको 10,01000 रुपये ( 10 लाख एक हजार रुपये) का निवेश एक बेहतर म्यूचुअल फंड की बेहतरीन स्कीमों में SIP के जरिए निवेश करना होगा. अगले 20 सालों तक आपको कुल 24,02,40,000 रुपये ( 24 करोड़ 2 लाख 40 हजार रुपये) निवेश करना होगा. मान लिजिए स्कीम सलाना 12 फीसदी का रिटर्न देता है.  तो 20 सालों के बाद आपका निवेश बढ़कर 100,01,47,000 रुपये ( 100 करोड़ एक लाख सैतालिस हजार रुपये) हो जाएगा. यानि आपके 24 करोड़ के निवेश पर 76 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. 


उदाहरण -2 ( कैसे बनेगा 15 साल में 100 करोड़ रुपये का फंड) 
लेकिन अगर आप केवल 15 सालों में ही 100 करोड़ रुपये का फंड जुटाना चाहते हैं तो आपको SIP के जरिए म्यूचुअल फंड स्कीम में हर महीने 20 लाख रुपये का निवेश करना होगा. 15 सालों तक आपको कुल 36,00,00,00 रुपये ( 36 करोड़ रुपये) निवेश करना होगा. मान लिजिए स्कीम सलाना 12 फीसदी का रिटर्न देता है.  तो 15 सालों के बाद आपका निवेश बढ़कर 100 ,91,52,000 रुपये  ( 100 करोड़ 91 लाख 52 हजार रुपये) हो जाएगा. यानि आपके 36 करोड़ के निवेश पर करीब 65 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेगा.  


ये भी पढ़ें 


Illegal Lending Apps: गैरकानूनी डिजिटल लेंडिंग ऐप्स पर शिकंजे की तैयारी! सरकार ने गूगल से नियंत्रण लगाने को कहा


Foreign Currency Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट ने दिलाई 2013 के Taper Tantrum की याद!