PMEGP LOAN: 'यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स' के मुताबिक अमेरका में लोगों का नौकरियों से मोह भंग होता जा रहा है. ये हाल केवल अमेरिका का नहीं है बल्कि दुनिया के हर एक देश का है और भारत भी इससे अछूता नहीं है. जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से वह हर सेक्टर का निजीकरण करने में लगी हुई है, ऐसे में देश में सरकारी नौकरी पाना मुश्किल होता जा रहा है. वहीं,  प्राइवेट सेक्टर की हालत इतनी खराब है कि वहां न काम का कोई समय है, न छुट्टी मिलती है और कहीं कहीं तो महौल इतना खराब है कि कर्मचारी के खाते में समय पर सैलरी तक नहीं आती. इसलिए देश का युवा स्टार्टअप यानी स्वरोजगार के अवसर तलाश रहा है.
यदि आप भी अपना कोई रोजगार शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके सामने पैसों की दिक्कत आ रही है तो मोदी सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP) के तहत आप  25 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए पहले इसके बारे में अच्छे से जानना बेहद जरूरी है. तो चलिए जानते हैं कि आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं...


कौन ले सकता है इस योजना का लाभ
.  इस योजना का लाभ देश के सभी नागरिक ले सकते हैं.
. इसके लिए लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
.  इस योजना के तहत 10 से 25 लाख तक का लोन दिया जाता है.
. किसी भी प्रकार का उद्योग शुरू करने के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
. देश के सभी बैंक इस योजना के तहत लोन देते हैं.
. योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य वर्ग के नागरिक के लिए 25 फीसदी जबकि शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिए 15 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है.


यह भी पढ़ें: क्या अगले साल ITR फॉर्म में Cryptocurrency के लिए होगा नया कॉलम? क्रिप्टो निवेशकों को इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी


ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट http://www.kviconline.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर PMEGP योजना पर क्लिक करें.
. इसके बाद प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना पोर्टल खुलेगा. Online Application Form For Individual पर क्लिक करें. यदि आप Non Individual फॉर्म भरना चाहते हैं तो दिए गए Online Application Form For Non Individual पर क्लिक करें.
. अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा. आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सही सही भरें. इसके बाद Save Applicant Data पर क्लिक करें. इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. आवेदन पूरा होते ही आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.


यह भी पढ़ें: Gautam Adani Richest Indian: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति