ITR Filing Last Date: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की है आज आखिरी तारीख, कई टैक्सपेयर्स को आ रही दिक्कत, टैक्स विभाग से की शिकायत!
Income Tax Return: जिन टैक्सपेयर्स ने आखिरी तारीख तक रिटर्न दाखिल नहीं किया तो उन्हें 10,000 रुपये पेनल्टी देना पड़ सकता है.
ITR Filing Last Date For AY 2022-23: अगर आपकी कंपनी है और आपने अभी तक वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो आज हर हाल में रिटर्न दाखिल कर दें. वर्ना देरी से आयकर रिटर्न दाखिल करने पर आपको पेनल्टी देना पड़ सकता है.
आईटीआर भरने की आखिरी तारीख
कंपनियों के लिए एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आज आखिरी तारीख है. दरअसल वित्त मंत्रालय ने बीते महीने एसेसटमेंट ईयर (Assessment Year) 2022-23 में कंपनियों के कैटगरी के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने (Income Tax Return Filing) की तारीख को आगे बढ़ा दिया था. इस कैटगरी के लोगों के लिए आईटीआर भरने (ITR Filing) की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2022 थी जिसे बढ़ाकर 7 नवंबर, 2022 कर दिया गया था. जिन लोगों के अकाउंट्स का ऑडिट ( Audit Of Accounts) कराना जरुरी होता है उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को 7 नवंबर, 2022 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया था.
ट्विटर पर शिकायत!
कंपनियों के लिए इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख है. वहीं इस कैटगरी के कई टैक्सपेयर्स टैक्स विभाग से आयकर रिटर्न भरने में आ रही परेशानी को लेकर शिकायत भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने इनकम टैक्स के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा कि आज रिटर्न भरने की आखिरी तारीख है कल से 10000 रुपये पेनल्टी लग जाएगा. पर लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि टैक्स विभाग सिस्टम को ठीक करें या लेट फीस को खत्म करे.
@IncomeTaxIndia #IncomeTax @FinMinIndia @nsitharamanoffc @nsitharaman as I m trying to file the return. Today is last day to file and try to login to the portal. Penalty 10000/- tomorrow. Many time I tried to call help desk no response I get . So pls help and resolve the matter pic.twitter.com/QKJgMfA8Fq
— Harpreet Singh (@capunjabi) November 7, 2022
@IncomeTaxIndia
— Deepti Tayal (@DeeptiTayal1) November 7, 2022
Please either make your system smooth or just remove the late fees. pic.twitter.com/tJ2QTOFWEK
टैक्स विभाग ने इन लोगों से पैन नंबर और मोबाइल नंबर के साथ orm@cpc.incometax.gov.in पर ईमेल भेजने को कहा है. टैक्स विभाग के मुताबिक उनकी टीम संपर्क करेगी.
Dear @DeeptiTayal1,
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) November 7, 2022
May we request you to retry after clearing the browser cache. If you still face any issues, please write to us with your details (along with your PAN & Mobile Number) at orm@cpc.incometax.gov.in. Our team will get in touch with you.
वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए घरेलू कंपनियों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 7 नवंबर, 2022 है वहीं ट्रांसफर प्राइसिंग नॉर्म्स के तहत कंपनियों के आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2022 है. माना जा रहा है कि फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए डेडलाइन के बढ़ाया गया है जिससे टैक्सपेयर्स को राहत दी जा सके.
ये भी पढ़ें