Multibagger Stock: इस शेयर में लगाए होते 1 लाख तो आज मिलता 8.5 लाख रुपये का मुनाफा, जानें अब भी पैसा लगाना है फायदेमंद?
Multibagger Stock: आज का शेयर एक ऐसा शेयर है जो 200 रुपये से भी कम में आपको मिल रहा है और कमाई के मामले में इसका ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन है. जानिए इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में यहां...
Multibagger Stock: शेयर बाजार में इस समय कई मल्टीबैगर शेयर्स हैं जो निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न कमाकर देने में सक्षम हैं. ऐसे शेयरों के बारे में हम समय-समय पर आपको जानकारी देते रहते हैं. आज भी जानिए ऐसे ही एक मल्टीबैगर शेयर के बारे में जो अब तक इंवेस्टर्स को बंपर रिटर्न दे चुका है.
कौनसा है आज का मल्टीबैगर शेयर
आज हम बात कर रहे हैं (जीकेपी प्रिंटिग ऐंड पैकेजिंग) G K P Printing & Packaging Ltd के शेयर की जिसने निवेशकों को जबरदस्त कमाई कराकर दी है. इस शेयर ने एक महीने में 25 फीसदी रिटर्न तो दिया ही है, पिछले 6 महीने में करीब 50 फीसदी ऊपर ये शेयर चढ़ चुका है. पिछले 1 साल में निवेशकों को 635 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है और 3 साल में इसके शेयरों ने 850 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न कमाकर दिया है.
जानें जीकेपी प्रिंटिग ऐंड पैकेजिंग के शेयर के मुनाफे का ट्रेंड
10 मई 2019 को जीकेपी प्रिंटिग ऐंड पैकेजिंग के शेयर 19.27 रुपये पर थे. आज के हिसाब से देखें तो ये चढ़कर 187 रुपये तक पहुंच गए हैं. इस तरह शेयर ने 3 साल में 850 फीसदी की जोरदार कमाई कराई है. 2019 में एक लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों का इस शेयर में पैसा आज बढ़कर 9.50 लाख रुपये तक का हो चुका है.
जीकेपी प्रिंटिग ऐंड पैकेजिंग के शेयर की आज चाल
जीकेपी प्रिंटिग ऐंड पैकेजिंग का शेयर आज भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है. आज इसमें 2.35 रुपये या 1.27 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और ये 187.40 रुपये पर कारोबार करता देखा जा रहा है.
क्या करती है जीकेपी प्रिंटिग ऐंड पैकेजिंग
जीकेपी प्रिंटिग ऐंड पैकेजिंग गत्ते के डिब्बे बनाया करती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Nitin Gupta CBDT Chairman: भारत सरकार ने IRS नितिन गुप्ता को CBDT का चेयरमैन नियुक्त किया
Smartphone: अगर स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो फेस्टिव सीजन का करें इंतजार, जानें क्यों