नई दिल्ली: सरकार ने कुछ दिन पहले फैसला किया था कि देश के 5 चुने हुए शहरों में रोजाना आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होगा. सरकार ने एक्सपेरीमेंट के तौर पर देश के 5 शहरों में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में उनके अंतर्राष्ट्रीय दाम के मुताबिक रोजाना आधार पर संशोधन की शुरुआत कर दी है. फ्यूल रिटेलर 5 चुनिंदा शहरों में रोजाना कीमतों में बदलाव के लिए एक पायलट प्रोजक्ट लॉन्च कर चुके हैं. तेल कंपनियों द्वारा 5 राज्यों में एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है जो आगे जाकर देशभर में लागू हो जाएगा.


आज से यह फैसला पुडुचेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में लागू हो रहा है. आपको बता दें कि 3 सरकारी तेल कंपनियों का देश के कुल पेट्रोल पंप में से 95 फीसदी हिस्से पर कब्जा है. और इन 3 कंपनियों बीपीसीएल, आईओसी और एचपीसीएल ने ये मांग की थी कि रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से बदले जाएं.


देश की सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल, डीजल की दरों के अनुरूप दरें लागू करने के लिए 5 शहरों में आज से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इन 5 शहरों में झीलों के शहर के नाम से मशहूर शहर उदयपुर भी शामिल है.


उदयपुर में रात 12 बजे के बाद अगले दिन की दरें लागू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि डीजल और पेट्रोल की दरें पेट्रोल पम्प पर 3 जगहों पर प्रदर्शित होगी. इस समय भारत में कुल 58000 पेट्रोल पंप चल रहे हैं जिनमें से इन 5 राज्यों में स्थित पंपों पर डायनामिक प्राइसिंग के तौर पर रोजाना कीमतें बदलेंगी.


आपको बता दें कि रविवार रात यानी कल रात से ही डीजल के दाम 44 पैसे और पेट्रोल का दाम 1 पैसा सस्ता हुआ है. वहीं चूंकि उदयपुर में डायनामिक प्राइसिंग लागू हो गई है तो वहां आज पेट्रोल के दाम में पूरे 1.03 रुपये की कटौती हुई है. वहीं डीजल के दाम 10 पैसे सस्ते हो गए हैं. आज उदयपुर में पेट्रोल के दाम कल के 71.60 रुपये के मुकाबले 70.57 रुपये हो गए हैं. वहीं डीजल के दाम कल के 61.33 रुपये के मुकाबले 61.23 प्रति लीटर हो गए हैं.