Tolins Tyres IPO listing: आज मेनबोर्ड पर जिन तीन आईपीओ की लिस्टिंग होनी थी उसमें से टॉलिन्स टायर आईपीओ भी एक था. टॉलिन्स टायर्स के शेयरों ने सोमवार को बीएसई पर 226 रुपये के आईपीओ प्राइस बैंड के मुकाबले 0.44 फीसदी प्रीमियम पर पॉजिटिव शुरुआत की. बीएसई पर 227 रुपये पर लिस्टिंग के साथ डेब्यू किया और एनएसई पर टॉलिन्स टायर्स के शेयर 228 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. ये इसके आईपीओ इश्यू मूल्य के मुकाबले 0.88 फीसदी का प्रीमियम दिखा रहा है. 


टॉलिन्स टायर्स आईपीओ का इश्यू प्राइस जानें


इसकी लिस्टिंग हालांकि पॉजिटिव रही लेकिन निवेशकों को इसमें लिस्टिंग गेन कम मिला. ये BSE पर 227 रुपये पर लिस्ट हुआ जो कि 0.44 फीसदी प्रीमियम पर है. टॉलिन्स टायर्स के शेयर एनएसई पर 228 रुपये पर लिस्ट हुए हैं जो इसके आईपीओ प्राइस के मुकाबले 0.88 फीसदी का प्रीमियम है. टॉलिन्स टायर आईपीओ का इश्यू प्राइस 226 रुपये प्रति शेयर पर था. 


टॉलिन्स टायर्स की लिस्टिंग के बाद चढ़ा शेयर


टॉलिन्स टायर्स की लगभग सपाट लिस्टिंग के बाद अब इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है. एनएसई पर टॉलिन्स टायर्स के शेयर 239.40 रुपये के हाई पर आ गए हैं जो कि इसमें 6 फीसदी की बढ़त के बराबर है. इस तरह निवेशकों को लिस्टिंग गेन भले ही ना मिला हो लेकिन शेयर के ट्रेड में इसको खरीदने वालों को बढ़त मिल रही है.


आज तीन प्रमुख आईपीओ की हुई लिस्टिंग


बजाज हाउसिंग फाइनेंस में 114 फीसदी के बंपर प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्टिंग  हुई. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 66-70 रुपये का था.


क्रॉस लिमिटेड के शेयर बीएसई और एनएसई पर 240 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए. आईपीओ में 228 से 240 रुपये का प्राइस बैंड था, यानी सपाट लिस्टिंग हुई.


टॉलिन्स टायर्स के शेयर BSE पर 227 रुपये पर और एनएसई पर 228 रुपये पर लिस्ट हुए. आईपीओ का इश्यू प्राइस 226 रुपये प्रति शेयर पर था.


ये भी पढ़ें- Bajaj Housing Listing: एक दिन में पैसा डबल! बजाज हाउसिंग के शेयरों की दमदार लिस्टिंग, हर लॉट पर हुई 17,120 रुपये की कमाई


Stock Market Record: शेयर बाजार में 83,184 के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी नया शिखर