Tomato Price Hike: स्वतंत्रता दिवस पर महंगाई से राहत दिलाएगी सरकार, 15 अगस्त से 50 रुपये किलो में टमाटर बेचने का किया ऐलान
Tomato Price: थोक बाजार में टमाटर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है जिसके बाद सरकार ने 50 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने का फैसला किया है.
![Tomato Price Hike: स्वतंत्रता दिवस पर महंगाई से राहत दिलाएगी सरकार, 15 अगस्त से 50 रुपये किलो में टमाटर बेचने का किया ऐलान Tomato Price Hike Govt Directs NCCF NAFED to sell tomatoes at price of 50 Rupee per kg from 15th August 2023 Tomato Price Hike: स्वतंत्रता दिवस पर महंगाई से राहत दिलाएगी सरकार, 15 अगस्त से 50 रुपये किलो में टमाटर बेचने का किया ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/e01b15a22bd1d756643a1d14af81ae191691730529564651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tomato Price Hike: साग सब्जियों की कीमतें खासतौर से महंगे टमाटर के चलते खाद्य महंगाई दर जुलाई 2023 में 11.51 फीसदी पर जा पहुंची है. अब सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए 50 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने का फैसला किया है. 15 अगस्त 2023 से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सरकार ने 50 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने का फैसला किया है. डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने एनसीसीएफ (NCCF) और नेफेड (NAFED) को 50 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने के निर्देश दिये हैं.
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि हाल के दिनों में थोक बाजार में टमाटर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. जिसके चलते 50 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने का फैसला किया गया है. मंत्रालय ने बताया कि 14 जुलाई, 2023 से दिल्ली-एनसीआर में सस्ते दामों पर टमाटर बेचने की शुरूआत हुई थी. 13 अगस्त 2023 तक नेफेड और एनसीसीएफ ने 15 लाख किलो टमाटर खरीदकर खुदरा बाजार में बेचा है. दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान के जोधपुर कोटा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर में सस्ते दामों में टमाटर बेचा गया है.
पहले एनसीसीएफ और नेफेड ने 90 रुपये किलो में टमाटर बेचना शुरू किया फिर 16 जुलाई 2023 से कीमतों को घटाकर 80 रुपये प्रति किलो कर दिया गया. 20 जुलाई से कीमतें घटाकर 70 रुपये किया गया. और अब स्वतंत्रता दिवस से 50 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचा जाएगा.
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि एनसीसीएफ ने दिल्ली में 70 लोकेशन और नोएडा ग्रेटर नोएडा में 15 लोकेशन पर मोबाइल वैन लगाकर सस्ते दामों पर आम लोगों को टमाटर बेचा है. एनसीसीएफ ओएनडीसी (ONDC) के जरिए ऑनलाइन सस्ते दामों पर टमाटर बेच रही है. डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, एनसीसीएफ और नेफेड ने आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में ये टमाटर खरीदकर उन स्थानों पर बेचा है जहां इसकी कीमत एक महीने में बहुत ज्यादा बढ़ी है और जहां इसकी खपत ज्यादा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)