Tomato Price Hike: महंगे प्याज - टमाटर ने किया त्याहारों का मजा फीका, 100 रुपये किलो पहुंचे टमाटर के दाम
Tomato price hike in india: त्योहारी सीजन में महंगाई की मार से जनता काफी परेशान है. बेमौसम बारिश की वजह से प्याज, टमाटर और आलू की कीमतें काफी बढ़ गई हैं.
Tomato Price Hike 100 Rupees : त्योहारी सीजन में महंगाई की मार से जनता काफी परेशान है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और गैस सिलेंडर के बाद सब्जियों की कीमतों में तेजी जारी है. बेमौसम बारिश की वजह से प्याज, टमाटर और आलू की कीमतें काफी बढ़ गई हैं. इसके अलावा चावल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोलकाता समेत कई शहरों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं.
जानें क्यों बढ़ रहे हैं प्याज के भाव?
आपको बता दें सब्जी विक्रेताओं के एसोसिएशन से जुड़े एक शख्स ने बताया कि इस समय जो बिन मौसम बारिश हो रही है उसकी वजह से प्याज और टमाटर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल के रेट्स बढ़ने से भी माल ढुलाई में ज्यादा पैसे खर्च हो रहे हैं. वहीं, स्टोरेज में रखे प्याज भी बारिश की वजह से खराब हो रहे हैं, जिस कारण से भी प्याज की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.
महानगरों में तेजी से बड़ रहा प्याज का भाव
महानगरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में प्याज की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस समय रिटेल प्याज की कीमतों की बात करें तो 50 से 60 रुपये प्रति किलो की कीमत पर है. प्याज के एक विक्रेता ने जानकारी देते हुए कहा कि प्याज की नई खेती की उपज तीसरे और चौथे हफ्ते तक बाजार में आ जाएगी, लेकिन उससे पहले कीमतों में गिरावट आने की संभावना काफी कम लग रही है.
100 रुपये किलो पहुंचा टमाटर का भाल
इसके अलावा टमाटर की कीमतों की बात करें तो टमाटर का भाव करीब 100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं. बारिश की वजह से टमाटर की फसल को काफी नुकसान हुआ है और त्योहारी सीजन के दौरान मांग में भी तेजी देखने को मिल रही है. टमाटर की कीमतों की बात करें तो इस समय 15-20 दिन के बाद ही गिरावट देखने को मिल सकती है.
75 फीसदी इन राज्यों से पूरी होती है प्याज की मांग
नासिक के जयचंद्रा फूड्स के डायरेक्टर जयचंद्र मुथायला ने बताया कि देश में महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में प्याज का प्रोडक्शन सबसे ज्यादा होता है. प्याज की फसल का करीब 75 फीसदी इन राज्यों से ही पूरा होता है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से आलू की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.
आलू-चावल का भी बढ़ा भाव
आलू की फसल को हुए नुकसान की वजह से कोल्ड स्टोरेज पर दबाव काफी बढ़ गया है. थोक बाजार में इस समय आलू का भाव 60 फीसदी तक बढ़ चुका है. वहीं, बारिश ने खरीफ की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है, जिसकी वजह से चावल का भाव करीब 10 से 15 फीसदी तक बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: