Tomato Price Hike: टमाटर की कीमतों में लगी आग, दिल्ली में 44 फीसदी महंगा हुआ टमाटर, चेक करें क्या है 1 किला का भाव?
Tomato Price Hike in India: देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमतों में पिछले 1 महीने में 44 फीसदी का उछाल आया है. आइए चेक करें अपने शहर का भाव-
Tomato Price Hike: आम जनता पर महंगाई की मार बढ़ती ही जा रही है. रोजमर्रा का सामान और खाने वाले तेल की कीमतों में आए उछाल के बाद टमाटर की कीमतों (Tomato Price) में भी तेजी देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमतों में पिछले 1 महीने में 44 फीसदी का उछाल आया है. बता दें गर्मी और कम उत्पादन की वजह से इसकी आपूर्ति प्रभावित हुई है.
32 रुपये बढ़कर हुआ 46 रुपये हुआ भाव
आपको बता दें देश की राजधानी में टमाटर की कीमत पिछले एक महीने में 44 फीसदी बढ़कर 46 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में टमाटर का दाम 16 मई के बाद से 32 रुपये किलो से बढ़कर बुधवार को 46 रुपये किलो हो गया है.
मदर डेयरी में 62 रुपये किलो है भाव
इसके अलावा अगर मदर डेयरी के स्टोर की बात करें तो यहां पर अभी सामान्य टमाटर का भाव 62 रुपये प्रति किलो है. स्थानीय सब्जी विक्रेता टमाटर लगभग 60 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेच रहे हैं.
जानें क्यों आई कीमतों में तेजी?
व्यापारियों ने कीमतों में वृद्धि की वजह दक्षिण भारत में फसल खराब होना बताया. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत का टमाटर दक्षिण के बाजारों में भेजा जा रहा है जिससे दिल्ली क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित हुई. व्यापारियों ने कहा कि 10-15 दिन के बाद ही कीमतों में कमी आने की उम्मीद है.
मेट्रो सिटी में क्या हैं रेट्स?
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में कीमतें 15 मई के 63 रुपये से बढ़कर 15 जून को 72 रुपये प्रति किलो हो गई हैं, जबकि कोलकाता में टमाटर की कीमतें 82 रुपये प्रति किलो पर लगभग अपरिवर्तित हैं. चेन्नई में कीमतें 73 रुपये प्रति किलो से घटकर 58 रुपये रह गई हैं.
चेक करें क्या है टमाटर का भाव?
आंकड़ों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में टमाटर की औसत कीमत 15 जून को बढ़कर 53.32 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो 16 मई को 42.03 रुपये थी. टमाटर का आदर्श मूल्य 15 जून को बढ़कर 50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जो 16 मई, 2022 को 24 रुपये था. टमाटर का अधिकतम और न्यूनतम भाव 15 जून को क्रमश: 110 रुपये और 23 रुपये प्रति किलो था. 16 मई को अधिकतम भाव 100 रुपये प्रति किलो और न्यूनतम भाव नौ रुपये किलो था.
देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में फैले 167 बाजार केंद्रों से एकत्रित आंकड़ों के आधार पर 22 आवश्यक वस्तुओं (चावल, गेहूं, आटा, चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, चीनी, गुड़, मूंगफली का तेल, सरसों का तेल, वनस्पति, सूरजमुखी तेल, सोया तेल, पामतेल, चाय, दूध, आलू, प्याज, टमाटर और नमक) की कीमतों की निगरानी करता है.
यह भी पढ़ें:
Unemployment Rate: बेरोगारी दर में आई गिरावट, साल 2020-21 में बढ़ा रोजगार, जानें कितनी आई गिरावट?
Gold Price: सोना-चांदी खरीदने से पहले चेक करें आज के रेट्स, जानें कितनी हुआ बदलाव?