टमाटर की आसमान छूती कीमतों से परेशान लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. खुदरा बाजार में टमाटर के भाव अब और कम होने वाले हैं. सरकार ने इसके लिए खास इंतजाम किया है. इसके बाद अब लोग सस्ते में टमाटर खरीद सकेंगे.
दिल्ली-एनसीआर में मिल रहा लाभ
लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसियां नाफेड और एनसीसीएफ देश के कुछ शहरों में सस्ते भाव पर टमाटर बेच रही हैं. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बुधवार की सुबह उन जगहों की लिस्ट जारी की थी, जहां केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने बताया था कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कई जगहों पर सस्ते भाव में टमाटर खरीदे जा सकते हैं.
250 रुपये तक पहुंचा भाव
सरकार ने पिछले कुछ दिनों से इस व्यवस्था की शुरुआत की है. इसके तहत मोबाइल वैन के जरिए लोगों को सस्ते टमाटर का लाभ दिया जा रहा है. सरकार इन जगहों पर लोगों को 90 रुपये किलो की दर से टमाटर उपलब्ध करा रही थी. यह सामान्य बाजार के भाव से काफी सस्ता है. सामान्य खुदरा बाजार में टमाटर के भाव 250 रुपये किलो तक पहुंच गए थे.
अब इतना हो गया भाव
अब सरकार ने रियायती दर पर मिल रहे टमाटर को और सस्ता करने का ऐलान किया है. इसके तहत अब लोग सिर्फ 70 रुपये किलो के भाव में टमाटर खरीद सकते हैं. पिछले सप्ताह के शुक्रवार से आज बुधवार 19 जुलाई तक सरकार ने 90 रुपये किलो के भाव से टमाटर को उपलब्ध कराया. अब कल से यानी गुरुवार 20 जुलाई से इसे आप 70 रुपये किलो की दर से खरीद सकते हैं.
सेक्रेटरी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज इन जगहों पर रियायती टमाटर मिल रहे थे:
फरीदाबाद: साउथ कॉलेज सेक्टर 16ए
गुरुग्राम: महावीर चौक और सोहना चौक
दिल्ली: शालीमार बाग में एयू ब्लॉक, पीतमपुरा में सिटी पार्क और डिस्ट्रिक्ट पार्क, वजीरपुर में कंप्यूटर मार्केट, लॉरेंस रोड में इंडस्ट्रिल एरिया बी ब्लॉक, राणा प्रताप बाग में गुड़ मंडी, बख्तावरपुर में बस स्टैंड के पास, किंग्सवे कैंप में मेट्रो स्टेशन, रोहिणी में जैपनीज पार्क, दिल्ली सेक्रेट्रीएट में मेन गेट के पास, विकासपुरी में एच ब्लॉक लाल मार्केट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में ब्लॉक ए, शाहदरा में बिहारी कॉलोनी, न्यू अशोक नगर में ईस्ट एंड अपार्टमेंट/मेट्रो स्टेशन, द्वारका में सेक्टर 7, रोहिणी में सेक्टर 6, मालवीय नगर में खिरकी, पश्चिम विहार में मैत्री अपार्टमेंट, नेहरू प्लेस में विशाल भवन, ओखला में बी-19 इंड्स्ट्रियल एरिया, हौजखास में एनसीयूआई कॉम्पलेक्स
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद: इंद्रापुरम में शिप्रा मॉल, नोएडा सेक्टर 78 में आम्रपाली, नोएडा सेक्टर 51 में मेन मार्केट, नोएडा सेक्टर 17 में बीएचईएल कॉलोनी, सेक्टर 26 नोएडा में क्लब 26 के पास, सेक्टर 6 नोएडा में नोएडा अथॉरिटी और सेक्टर 39 में नोएडा स्टेडियम
ये भी पढ़ें: बारिश और बाढ़ ने किया बड़ा नुकसान, पानी में डूबे देश के 15 हजार करोड़