Tomato Price in delhi: महंगाई की मार से आम जनता परेशान है. पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर से लेकर सब्जियों की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. अब टमाटर के दाम (tomato price today) में आग लग गई है. टमाटर के रेट्स (tomato price today delhi) 150 रुपये के भी पार निकल गए हैं. सर्दियों के समय में 20 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिलने वाले टमाटर की कीमत कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच गई है.
चेन्नई में 160 रुपये किलो पहुंचा टमाटर
आपको बता दें आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में बाढ़ की वजह से टमाटर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. बता दें बाढ़ की वजह से टमाटर की फसल खराब हुई है. कम पैदावार होने और फसल खराब होने के कारण टमाटर के भाव में तेजी है. चेन्नई में इस समय एक किलो टमाटर का भाव 160 रुपये पर पहुंच गया है.
चेक करें टमाटर के लेटेस्ट रेट्स (Tomato Latest Rates in Delhi)
- इसके अलावा बेंगलूरु में टमाटर का भाव 110 रुपये प्रति किलो के करीब हैं वहीं, यहां पर प्याज का भाव 60 रुपये प्रति किलो पर है.
- देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमत 60 से 90 रुपये प्रति किलो के बीच में है.
- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में टमाटर की कीमत 80 रुपये प्रति किलो और प्याज का भाव 60 रुपये प्रति किलो है.
- चेन्नई में इस समय एक किलो टमाटर का भाव 160 रुपये पर पहुंच गया है.
पेट्रोल-डीजल की वजह से बढ़ गई ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट
होलसेल सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ रही तेजी का असर भी टमाटर की कीमतों पर पड़ रहा है. बता दें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी के कारण ट्रांसपोर्टेशन की कॉस्ट बढ़ गई है, जिसकी वजह से भी सभी शहरों में रेट्स बढ़ रहे हैं.
चेन्नई में 160 रुपये पहुंची कीमत
चेन्नई में टमाटर की कीमत 160 रुपये किलो तक पहुंच गई है. बता दें चेन्नई के मंडावेली, मायलापुर और नंदनम के रिटेल बाजार में टमाटर 140 से 160 रुपये किलो मिल रहा है. वहीं, ऐप बेस्ड ग्रॉसरी स्टोर पर टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलो के लेवल पर है.
बिगड़ा किचन का बजट
एक उपभोक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले जाड़ों के मौसम में टमाटर की कीमत 20-30 रुपये किलो हुआ करती थी. वहीं, आज कीमतें 100 रुपये के पार निकल गई हैं. उपभोक्ता ने कहा कि देश में अगर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा होगा तो सबकुछ अपने आप ही महंगा हो जाएगा. सब्जियों के बढ़ते रेट्स की वजह से रसोई का बजट बिगड़ गया है.