Tomato Prices: टमाटर के बढ़ते दामों को देखकर सरकार ने जो कदम उठाने का फैसला लिया, उसका असर आज से देखने को मिलने लगा है. दिल्ली-NCR में सस्ते दामों पर टमाटर की बिक्री शुरू हो गई है और यहां टमाटर की कीमत 100 रुपये किलो से भी नीचे आ चुकी है. ये खबर इसलिए भी बड़ी है क्योंकि खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 220 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
आज कितने रुपये पर पहुंचे हैं टमाटर के दाम
टमाटर के दाम आज दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं और ये दाम इसलिए आए हैं क्योंकि नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (NCCF) ने कुछ राज्यों से टमाटर की खरीदारी की है. इनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर की आवक शुरू हो गई है. सरकार ने कृषि मार्केटिंग एजेंसियों जैसे नैफेड और एनसीसीएफ को इस बात के निर्देश दिए हैं कि ग्राहकों को सस्ते दाम पर टमाटर उपलब्ध कराए जाएं.
यहां मिल रहे हैं सस्ते टमाटर
क्या कहना है सरकार का
कंज्यूमर्स अफेयर्स सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने 90 रुपये प्रति किलो पर टमाटर की बिक्री शुरू करवा दी है. सरकार पूरी तरह ग्राहकों को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है. देश की राजधानी दिल्ली में रातोंरात टमाटर की नई खेप पहुंची है और इसको रिटेल बाजार में बेचे जाने की उम्मीद है, जिससे वहां भी टमाटर के दाम नीचे आने की संभावना है.
यहां सस्ते मिल रहे टमाटर
करोल बाग, पटेल नगर, पूसा रोड, नेहरू प्लेस सेक्टर 78 नोएडा, परी चौक, ग्रेटर नोएडा और रजनीगंधा चौक पर टमाटर सस्ते मिल रहे हैं. वहीं इन टमाटर की 13 और वैन को लोड किया जा रहा है.
टमाटर के दाम आसमान पर पहुंचे
टमाटर के दाम आजकल आसमान पर पहुंचे हुए हैं और इसके रेट कई जगहों पर 150-160 रुपये प्रति किलो तक गए हैं. वहीं दिल्ली के रिटेल बाजार में इसके 220 रुपये प्रति किलो तक जाने की खबरें भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
ये भी पढ़ें