Tomato Price in delhi: टमाटर की कीमतें अभी आपको और लाल करेगी. क्योंकि महंगे टमाटर से अगले दो महीने तक राहत मिलने वाली नहीं है. कर्नाटक में टमाटर की बहुत अधिक पैदावार होती है लेकिन भारी बारिश के चलते वहां फसल खराब हो चुकी है. कर्नाटक आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में सामान्य से अधिक बारिश हुई है जिसके चलते टमाटर की सप्लाई बाधित हुई है. अक्टूबर दिसंबर के बीच इन राज्यों से सबसे ज्यादा बाजार में टमाटर की सप्लाई आती है.
टमाटर की कीमतों ने किया लाल
फसल खराब होने के चलते होलसेल बाजार में टमाटर की कीमतों में 150 फीसदी तक की उछाल आई है. जनवरी तक मध्य प्रदेश और राजस्थान से टमाटर बाजार में पहुंचने तक कीमतें ऐसे ही ऊंची बनी रहेगी. मंडी में 47 रुपये प्रति किलो में टमाटर मिल रहा है लेकिन राजधानी दिल्ली के खुदरा बाजार में टमाटर कीमत 80 से 100 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है.चेन्नई में तो एक किलो टमाटर का भाव 160 रुपये पर पहुंच गया है.
चेक करें टमाटर के लेटेस्ट रेट्स (Tomato Latest Rates)
- बेंगलूरु में टमाटर का भाव 110 रुपये प्रति किलो के करीब हैं
- दिल्ली में टमाटर की कीमत 60 से 90 रुपये प्रति किलो के बीच है.
- मुंबई में टमाटर की कीमत 80 रुपये प्रति किलो है.
- चेन्नई में टमाटर का भाव 160 रुपये किलो पर पहुंच गया है.
बढ़ गई ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट
एक तो फसल खराब हो चुका है उसपर से डीजल की कीमतों में भारी उछाल का असर भी टमाटर की कीमतों पर पड़ा है. बता दें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी के कारण ट्रांसपोर्टेशन की कॉस्ट बढ़ गई है, जिसकी वजह से भी सभी शहरों में रेट्स बढ़ रहे है.
महंगाई से जनता परेशान
महंगाई की मार से आम जनता पहले ही परेशान है. पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर से लेकर साग-सब्जियों की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. अब टमाटर के दाम (tomato price today) में आग लग गई है.
ये भी पढ़ें