Tomato Price Hike: टमाटर के दामों में बेतहाशा उछाल से क्या आम-क्या खास सभी परेशान हैं. खाने में काम आने वाला ये रोजमर्रा से लेकर खास इंग्रीडिएंट अब आपको महंगाई के आंसू रुला रहा है. लगातार आपको हम टमाटर के बढ़ते दामों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, कल आपको बताया था कि टमाटर के दाम 100 रुपये को भी पार करके 120 रुपये प्रति किलो तक जा चुके हैं वहीं आज कई शहरों से इसके रेट 140 रुपये तक पहुंचने की रिपोर्ट्स आ गई हैं. बारिश और जलभराव के कारण टमाटर की सप्लाई नहीं हो पा रही है जिससे लोगों को जबरदस्त महंगी कीमत देकर इसे खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है.


राहुल गांधी ने ट्वीट करके 140 रुपये टमाटर के दाम को बताया मजाक


पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके टमाटर के दाम 140 रुपये तक पहुंच जाने को लेकर अपना रोष दिखाया है और सवाल किया है कि क्या ये ही अमृतकाल है?



टमाटर के दाम उछले पर किसानों को नहीं मिला फायदा


अभी कुछ समय पहले ही ऐसी तस्वीरों से आपका सामना हुआ होगा जिसमें किसानों को उनकी टमाटर की फसल को फेंकते देखा गया था. देश के कई टमाटर किसान अपनी फसल का उचित मूल्य ना मिलने के चलते औने-पौने दाम पर टमाटर बेच रहे थे या फेंक रहे थे. उस समय भी उनके हाल बेहाल थे और आज जब टमाटर शतक लगाने से भी ऊपर जा चुका है, ऐसे समय में भी किसानों को तो इसका फायदा नहीं ही मिल पा रहा है क्योंकि असली मुनाफा बिचौलिये खींच ले जा रहे हैं.


टमाटर की कीमत सुनकर लोगों का चेहरा हो रहा है लाल 


खुदरा बाजार में औसत दर्जे का टमाटर 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है और सफल स्टोर पर उसकी कीमत 78 रुपये प्रति किलो है और यह दोनों ही किस्म अव्वल दर्जे की ना होकर औसत दर्जे के टमाटर की है. 


मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं और सबसे ज्यादा टमाटर की कीमतें बढ़ गई हैं. मुंबई के भायखला सब्जी मार्केट में भी दाम 100 रुपये प्रति किलो के पार जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी टमाटर सजावटी सामान की तरह दुकानों में है. क्योंकि एक सप्ताह पहले 20 रुपये किलो वाला टमाटर अब 120 रुपये किलो के करीब है.


ये भी पढ़ें


केंद्र सरकार का बड़ा कदम, जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन्स के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को बनाया स्वैच्छिक