Burger King Removed Tomatoes from Menu: मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) और सबवे (Subway) के बाद अब दिग्गज कंपनी बर्गर किंग (Burger King) ने भी टमाटर के उपयोग पर रोक लगा दी है. टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण कंपनी ने अपने फूड मेन्यू से इसे बाहर करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि इस फैसले को भारत में स्थित हर आउटलेट पर लागू किया जा रहा है. इसके बाद कई आउटलेट्स पर कंपनी ने नोटिस चिपकाकर ग्राहकों को इसकी जानकारी भी दे दी है.
क्यों टमाटर को मेन्यू से किया बाहर?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेस्तरां ब्रांड्स एशिया से संचालित होने वाली कंपनी बर्गर किंग के देशभर में 400 से अधिक स्टोर्स हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि मार्केट में टमाटर की कम सप्लाई और गुणवत्ता की परेशानी के कारण कंपनी ने टमाटर को नहीं इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इसके साथ ही कंपनी ने उम्मीद जताई है कि टमाटर की सप्लाई सही होने के बाद उनके मेन्यू में एक बार फिर टमाटर की एंट्री होगी.
आउटलेट के बाहर लगाया नोटिस
भारत में स्थित बर्गर किंग के कुछ आउटलेट्स ने एक नोटिस चिपकाकर ग्राहकों को कंपनी के इस कदम के बारे में जानकारी दी है. टाइम्स नाऊ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कुछ रेस्तरां ने तो मजाकिया अंदाज में नोटिस में लिखा कि अब टमाटर को भी कुछ दिन की छुट्टी चाहिए. ऐसे में हम इसे अपने मेन्यू में जोड़ने में नाकाम हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कुछ वक्त से टमाटर की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके बाद कुछ शहरों में यह 200 रुपये किलो तक के रेट पर बिक रहा है. ऐसे में कई क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) ने टमाटर को अपने मेन्यू से बाहर निकालने का फैसला किया है.
McDonald's और Subway ने भी टमाटर के इस्तेमाल पर लगाई रोक
बर्गर किंग से पहले फास्ट फूड रेस्टोरेंट McDonald's ने भी जुलाई में उत्तर और पूर्वी भारत के कई शहरों में टमाटर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. कंपनी ने यह फैसला बढ़ती कीमतों और गुणवत्ता को देखते हुए लिया था. इसके अलावा Subway ने भी अपने सलाद और सैंडविच में टमाटर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. कंपनी ने यह फैसला मार्केट में टमाटर की कमी, गुणवत्ता और बढ़ती कीमत के कारण लिया है.
ये भी पढ़ें-
अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेंगी बेहद सस्ती दवाएं, इन जगहों पर खुलेंगे स्टोर्स