Tomato Prices: टमाटर की थोक कीमत 29 फीसदी तक कम, आम लोगों को कब मिलेगी राहत?
Tomato Price: टमाटर की बढ़ती कीमत से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. आज टमाटर की थोक कीमत में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
![Tomato Prices: टमाटर की थोक कीमत 29 फीसदी तक कम, आम लोगों को कब मिलेगी राहत? Tomatoes Wholesale Rate Down to 29 Percent Today know when tomatoes rate will reduce in Delhi NCR Tomato Prices: टमाटर की थोक कीमत 29 फीसदी तक कम, आम लोगों को कब मिलेगी राहत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/16/f4026c5c947feee0f153555c2e7ff32e1689477641593279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tomatoes Wholesale Rate Down: टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण यह आम लोगों की थाली से गायब सा हो गया है. बरसात के सीजन में हो रही भारी बारिश के कारण इसके दाम आसमान छू रहे हैं, मगर अब इस बीच एक अच्छी खबर आई है. टमाटर की थोक कीमत में शनिवार को 29 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज (Tomatoes Wholesale Rate Down) की गई है.
साथ ही सरकार दिल्ली-एनसीआर के कई केंद्रों पर 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर की बिक्री कर रही है. सस्ते टमाटर की बिक्री दिल्ली में आज भी जारी है.
टमाटर थोक कीमत में हुए 29 फीसदी तक सस्ते
टमाटर की कीमत के बारे में जानकारी देते हुए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया है कि आज यानी रविवार 16 जुलाई को टमाटर की थोक कीमत 10,750 रुपये प्रति क्विंटल के के उच्चतम स्तर से घटकर 7,575 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. ऐसे में टमाटर की थोक दाम में 29 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि टमाटर की कीमत बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में 220 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई (Tomato Price Hike) थी. ऐसे में आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारें कड़े कदम उठा रही है.
इन राज्यों में बिक रहा सस्ता टमाटर
शुक्रवार को दिल्ली-NCR में सस्ते दामों पर टमाटर की बिक्री शुरू हो गई थी. जहां खुदरा बाजार में टमाटर 220 रुपये किलो बिक रहे थे वहीं इन सरकारी केंद्रों पर यह 90 रुपये प्रति किलो पर बिक रहे हैं. टमाटर के दाम को काबू करने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (NCCF) ने कुछ राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीद कर सस्ते में बेचना शुरू कर दिया है. सरकार ने कृषि मार्केटिंग एजेंसियों जैसे नैफेड और एनसीसीएफ को कई राज्यों में टमाटर खरीद कर सस्ते में बेचने का निर्देश दिया है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी सस्ते टमाटर की बिक्री की जा रही है. NAFED भी बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री कर रही है
कब कम होंगे टमाटर के दाम-
मानसून के सीजन में टमाटर के अलावा बाकी सब्जियों के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक नई फसल की जल्द आवक के बाद आम लोगों को महंगे टमाटर से राहत मिलने के आसार है. इसके साथ ही मौसम ठीक होने के बाद जल्द ही टमाटर की कीमत कम होगी.
ये भी पढ़ें-
Petrol Price in Pakistan: पाकिस्तान में जनता को मिली महंगे पेट्रोल से राहत! शरीफ सरकार ने घटाए दाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)