Education Loan: हायर स्टडीज के लिए विदेशों में पढ़ने जाने का कई लोगों का सपना होता है, लेकिल डॉलर के मुकाबले रूपये की गिरावट के चलते ट्यूशन फी भरना किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में एजुकेशन लोन लेना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. अगर आप अगस्त या सितंबर में विदेश पढ़ाई करने के लिए जाने की सोच रहे हैं, तो इससे पहले कुछ ऐसे बैंकों का पता लगाना जरूरी है जो ठीकठाक इंटरेस्ट रेट पर लोन मुहैया करा रहे हैं.
लोन लेते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
कई ऐसे बैंक हैं, जो इंटरनेशनल स्टडीज के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स को स्पेशल एजुकेशन लोन प्रोग्राम ऑफर करते हैं. इसमें ट्यूशन फीस से लेकर लैपटॉप, किताबें, एयर ट्रैवल जैसे कई खर्च कवर होते हैं. हालांकि, एजुकेशन लोन लेते वक्त कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखना जरूरी है जैसे कि इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, रीपेमेंट की क्या शर्तें हैं, लोन कितने समय तक के लिए है, मोरोटोरियम पीरियड कितना है.
बैंकबाजार डॉट कॉम के आंकड़ों से पता चलता है कि कई ऐसे बैंक हैं जो 8.60 परसेंट से 13.70 परसेंट के इंटरेस्ट पर सात साल तक के लिए 50 लाख रुपये तक एजुकेशन लोन दे रहे हैं. आइए इस पर एक नजर डालते हैं-
ICICI बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
एजुकेशन लोन पर इनका इंटरेस्ट रेट 9.25 परसेंट से शुरू होता है. सात साल के टेन्योर के लिए 50 लाख रुपये के लोन पर EMI 81,081 रुपये बनती है.
बैंक ऑफ बड़ौदा
एजुकेशन लोन पर BOB का इंटरेस्ट रेट 9.45 परसेंट से शुरू होता है. सात साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपये तक के लोन पर 81,592 रुपये EMI चुकाने होंगे.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एजुकेशन लोन पर SBI का इंटरेस्ट रेट 10.15 परसेंट से शुरू होता है. सात साल तक के लिए 50 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन पर मंथली EMI 83,394 रुपये होगी.
इंंडियन बैंक
एजुकेशन लोन पर इंडियन बैंक सबसे कम 8.60 परसेंट की दर से इंटरेस्ट वसूलता है. सात साल के लिए 50 लाख के एजुकेशन लोन पर मासिक किस्त 79,434 रुपये होगी.
पंजाब नेशनल बैंक
एजुकेशन लोन पर पंजाब नेशनल बैंक के इंटरेस्ट रेट की शुरुआत 10 परसेंट से शुरू हो रहा है. सात साल की अवधि वाले 50 लाख रुपये के लोन पर ईएमआई 83,006 रुपये होगी.
केनरा बैंक
इसका इंटरेस्ट रेट 10.25 परसेंट से शुरू होता है. सात साल की अवधि वाले 50 लाख रुपये के एजुकेशन लोन पर ईएमआई 83,653 रुपये होगी.
एक्सिस बैंक
एजुकेशन लोन पर एक्सिस बैंक के इंटरेस्ट रेट की शुरुआत 13.70 परसेंट से हो रही है. सात साल की अवधि वाले 50 लाख रुपये के लोन पर ईएमआई 92,873 रुपये होगी.
बैंक ऑफ इंडिया
एजुकेशन लोन पर बैंक ऑफ इंडिया का इंटरेस्ट 11.60 परसेंट से शुरू होता है. सात साल के लिए 50 लाख रुपये के लोन पर ईएमआई 87,198 रुपये होगी.
इंडियन ओवरसीज बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक का इंटरेस्ट रेट 11 परसेंट से शुरू होता है. सात साल की अवधि वाले 50 लाख रुपये के लोन पर ईएमआई 85,612 रुपये होगी.
ये भी पढ़ें: