Most Billionaires: दुनिया में आर्थिक मंदी के आशंका के बीच विश्वभर में अमीरों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भारत में भी अरबपतियों की संख्या बढ़ रही है. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने एक आंकड़ा जारी किया है, जिसमें दुनिया के टॉप 10 शहर ऐसे हैं, जहां सबसे अधिक अरबपति रहते (Top 10 Cities with Most Billionaires) हैं. इस लिस्ट में भारत भी शामिल है.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) के अनुसार, इस लिस्ट में चीन का एक शहर टॉप पर है. अमेरिका के दो शहर इस लिस्ट में शामिल है. वहीं भारत का मुंबई शहर अरबपति शहरों की लिस्ट में 8 नंबर पर है.
चीन और अमेरिका आसपास
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के लिस्ट के मुताबिक, चीन का बिजिंग शहर सबसे ऊपर है. चीन की राजधानी बिजिंग (Beijing) में 2.30 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं और इसमें अरबपतियों की संख्या 100 है. दूसरे नंबर पर अमेरिका का न्यू यॉर्क सिटी (New York City) है. यहां 84.7 लाख की आबादी है, जिसमें से अरबपतियों की संख्या 99 है.
चीन के तीन और शहर शामिल
दुनिया के टॉप 10 अरबपति शहरों की लिस्ट में हांगकांग का स्थान तीसरा है, जहां 80 अरबपति रहते हैं. चौथे स्थान पर मोस्को (Moscow) का नाम है और यहां 79 लोग रहते हैं. इसके बाद, चीन के तीन और शहर आते हैं. पांचवे नंबर पर Shenzhen है, जहां पर 68 अरबपति रहते हैं. फिर छठवें पर शंघाई Shanghai शहर है, जहां पर 64 अरबपतियों का नाम है. चीन का एक और शहर 10वें नंबर पर Hangzhou है. यहां 47 अरबपति निवास करते हैं.
ब्रिटेन और भारत के शहर की पोजीशन
चीन के दो शहरों के बाद ब्रिटेन का शहर लंदन 63 अरबपतियों के साथ इस लिस्ट में 7वें नंबर पर काबिज है. इसके बाद, भारत का मुंबई शहर आता है, जहां पर 48 अरबपति निवास करते हैं. भारत के साथ ही यूएस का सन फ्रैसिंस्को 48 अरपतियों के साथ 8वें नंबर पर है.
चीन और यूएस का दबदबा
World of Statistics के इस लिस्ट में चीन और अमेरिका का दबदबा है. जहां यूएस के दो शहर हैं, तो वहीं चीन के चार शहर हैं. इन चार शहरों में चीन के पास 279 अरबपति हैं, जबकि यूएस के दो शहरों में 147 अरबपति निवास करते हैं.