Market Watch: शेयर बाजार में पिछली हफ्ते चौतरफा बिकवाली के चलते शीर्ष 10 कंपनियों में सात का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.11 लाख करोड़ रुपये घटा गया. इस दौरान एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे अधिक प्रभावित हुए. रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव, तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच छुट्टियों से छोटे हुए सप्ताह में सेंसेक्स 1,524.71 अंक या 2.72 फीसदी टूट गया.


शीर्ष 10 कंपनियों में सात का मार्केट कैपिटलाइजेशन संयुक्त रूप से 2,11,155.03 करोड़ रुपये गिर गया. यहां जानें किस कंपनी को बीते हफ्ते कितना नुकसान हुआ-


बीते हफ्ते एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 49,321.79 करोड़ रुपये घटकर 7,57,610.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 


हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 35,396.59 करोड़ रुपये घटकर 4,74,593.94 करोड़ रुपये पर आ गया. 


एचडीएफसी का कैपिटलाइजेशन 33,023.19 करोड़ रुपये घटकर 4,02,210.71 करोड़ रुपये पर आ गया है.


आईसीआईसीआई बैंक का कैपिटलाइजेशन 29,343.26 करोड़ रुपये घटकर 4,78,070.84 करोड़ रुपये हो गया. 


बीते हफ्ते बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी कमी हुई. 


रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, TCS रहे फायदे में
इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कैपिटलाइजेशन 28,006.22 करोड़ रुपये बढ़कर 15,73,050.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इंफोसिस का कैपिटलाइजेशन 12,470.59 करोड़ रुपये बढ़कर 7,24,913.68 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मूल्यांकन 2,034.48 करोड़ रुपये बढ़कर 13,03,989.59 करोड़ रुपये हो गया.


ये भी पढ़ें


गोल्ड होगा बेतहाशा महंगा, जानें क्यों कह रहे हैं ऐसा और कहां है निवेश का मौका


रूस को आर्थिक झटके जारी, अब वीजा और मास्टरकार्ड ने बंद किया रूस में कारोबार, ग्राहकों को होंगी दिक्कतें