भारतीय म्यूचुअल फंड बाजार में निवेश करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. हर निवेशक के लिए सही फंड चुनना एक महत्वपूर्ण फैसला है. यहां हम आपको 2025 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले तीन म्यूचुअल फंड्स के बारे में जानकारी देंगे, जिन्होंने अलग-अलग कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया है.
Nippon India Multi Cap Fund
यह मल्टीकैप इक्विटी फंड है.
1 साल का रिटर्न: 39.4 फीसदी (जनवरी 2024 तक)
3 साल का रिटर्न: 31.37 फीसदी (जनवरी 2024 तक)
रिस्क: बहुत ज्यादा
यह फंड अलग-अलग बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) में निवेश करता है, जिससे यह विविधता प्रदान करता है और जोखिम को कम करता है. Nippon India Multi Cap Fund ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है, जो इसे हाई रिटर्न की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है.
Motilal Oswal Midcap Fund
यह मिडकैप इक्विटी फंड है.
1 साल का रिटर्न: 58.95 फीसदी
3 साल का रिटर्न: 34.51 फीसदी
5 साल का रिटर्न: 33.48 फीसदी
रिस्क: बहुत ज्यादा
यह फंड मिडकैप शेयरों में निवेश करता है, जो अक्सर हाई रिटर्न की क्षमता रखते हैं. Motilal Oswal Midcap Fund ने अपनी कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे यह उन निवेशकों के लिए बेस्ट है जो हाई रिस्क लेने को तैयार हैं और हाई रिटर्न की उम्मीद करते हैं.
Quant Small Cap Fund
इस फंड ने पिछले 5 वर्षों में शानदार रिटर्न दिया है. इसके रेगुलर प्लान की बात करें तो उसने 38.22 फीसदी और डायरेक्ट प्लान ने 39.96 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए सबसे बेहतर विकल्पों में से एक बन गया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: होली पर देश की इकोनॉमी को मिलेगी तेज रफ्तार, 60000 रुपये के कारोबार होने का है अनुमान