Small Cap Mutual Funds: फ्यूचर की सेफ्टी और इमरजेंसी के वक्त खुद को फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग रखने के लिए लगातार सेविंग्स करते रहने की जरूरत है. इसके लिए म्यूचुअल फंड एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. इसे आप अपने फाइनेंशियल गोल के हिसाब से चुन सकते हैं. लार्ज कैप, मिड कैप, फ्लेक्सी कैप से लेकर स्मॉल कैप या यहां तक कि सेक्टोरल या डिविडेंड यील्ड तक, म्यूचुअल फंड की कई कैटेगरी है.
यह आप पर निर्भर करता है कि आप किसमें इंवेस्ट करना चाहते हैं. ईटी नाउ ने कुछ ऐसे ही स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम को लेकर रिसर्च किया और इनमें से तीन ऐसे स्कीम्स को चुना, जिसमें हर महीने 10,000 रुपये के इंवेस्टमेंट से 1 करोड़ रुपये का फंड बन सकता है.
स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड
ये ऐसे म्यूचुअल फंड्स हैं, जो अपने एसेट का एक बड़ा हिस्सा स्मॉल कैप कंपनियों (जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,000 करोड़ रुपये से कम है) में इंवेस्ट करते हैं. स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड मुख्य रूप से स्मॉल कैप स्टॉक में निवेश करते हैं. यहां तीन ऐसे ही म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में आपको बताया जा रहा है, जो लगातार 15 साल के निवेश को एक बड़े अमाउंट में बदलने में कामयाब रहती है.
कोटक स्मॉल कैप फंड
इस ओपन-एंडेड स्कीम ने फरवरी, 2005 में लॉन्च होने के बाद से 18.23 परसेंट रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने 15 साल के म्यूचुअल फंड स्कीम में हर महीने 10,000 रुपये का इंवेस्टमेंट किया होता, तो वह 1 करोड़ रुपये तक जमा लेता. जबकि 15 साल तक इंवेस्ट की गई रकम 18 लाख है.
एसबीआई स्मॉल कैप फंड
सितंबर, 2009 में शुरू किए गए इस स्कीम ने तो 20.74 परसेंट तक रिटर्न दिया है. अगर 15 साल के लिए किसी ने इस स्कीम में हर महीने 10,000 रुपये इंवेस्टमेंट किया होता, तो उसकी जमा पूंजी 1.25 करोड़ रुपये हो जाती. इसमें भी 15 साल तक इंवेस्ट की गई रकम 18 लाख है.
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड
इसे सितंबर, 2010 में लॉन्च किया गया. तब से इस स्कीम ने 22.22 परसेंट रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर 14 साल के लिए हर महीने 10,000 रुपये के इंवेस्टमेंट पर कुल रकम 1.27 करोड़ रुपये हो जाती. इसमें 15 सालों में निवेश की गई रकम 18 लाख होती.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: क्या सस्ता होने जा रहा है सीमेंट? जेके ग्रुप के बड़े अधिकारी ने सरकार से कर दी यह डिमांड