टॉप 10 में से चार कंपनियों का मार्केट कैप 1.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई, हालांकि इसके बावजूद बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से चार कंपनियों का मार्केट कैप 1.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया.
नई दिल्लीः बाजार की टॉप 10 कंपनियों में चार कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) शुक्रवार को खत्म हफ्ते में 1,12,121.1 करोड़ रुपये बढ़ गया. सबसे ज्यादा फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) रही. इसके अलावा भारती एयरटेल, इंफोसिस और आईटीसी को फायदा हुआ.
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 98,890 करोड़ रुपये घट गया.
इन कंपनियों का एमकैप बढ़ा टीसीएस का एमकैप 47,148 करोड़ रुपये बढ़कर 7,57,587.71 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 26,735.60 करोड़ रुपये बढ़कर 2,29,065.73 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का एमकैप 21,222,12 करोड़ रुपये बढ़कर 3,23,514.55 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 17,014.67 करोड़ रुपये बढ़कर 2,94,828.76 करोड़ रुपये रहा.
ये कंपनियां रहीं नुकसान में दूसरी तरफ सबसे ज्यादा नुकसान में एचडीएफसी बैंक रहा. बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 27,035.85 करोड़ रुपये घटकर 4,60,048.03 करोड़ रुपये रहा.
इसके अलावा एचडीएफसी का एमकैप 20,620.02 करोड़ रुपये टूटकर 2,62,673.68 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 20,358.82 करोड़ रुपये घटकर 1,88,541.97 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 17,306.57 करोड़ रुपये घटकर 9,07,548.99 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 10,290.67 करोड़ रुपये घटकर 4,67,168.22 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 3,278.07 करोड़ रुपये गिरकर 2,22,049.15 करोड़ रुपये रहा.
हालांकि मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर ही. इसके बाद दूसरे स्थान पर टीसीएस और उसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक रही.
शुक्रवार को खत्म हफ्ते में सेंसेक्स कुल 425.14 यानी 1.36 फीसदी टूट गया था और शीर्ष 10 में चार कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है.
ये भी पढ़ें
कोरोना संकट का असरः अप्रैल में लगातार पांचवे महीने सोने के आयात में गिरावट