Top 5 Mid Cap Mutual Funds: इन 5 Mid Cap Funds ने निवेशकों को बनाकर दिया है बहुत पैसा, नए साल पर SIP के जरिए करें इन फंड्स में करें निवेश, जानें डिटेल्स
Top 5 Mid Cap Mutual Funds: नए साल पर निवेश की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिये म्यूचुअल फंड्स का Mid Cap Funds बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ऐसे ही पांच फंड निकाल कर हम आपके लिये लेकर आये हैं.
Top 5 Mid Cap Funds: नए साल 2022 का आगाज होने वाला है. और अगर आपने अब तक अपने भविष्य के लिये कोई फाइनैंशियल प्लानिंग नहीं की है तो नए साल से बेहतर समय आपको लिये कोई नहीं हो सकता. नए साल पर बाजार में Systematic Investment Plan(SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड ( Mutual Funds ) में निवेश कर अपने लिये फाइनैंशियल प्लानिंग कर सकते हैं और अपने लिये बहुत सारा पैसा बना सकते हैं.
शेयर बाजार के नई ऊंचाईयों के छूने के कयास लगाये जा रहे हैं और बाजार गिरा भी रहा घरेलू फंड लगातार अपना निवेश बढ़ाते जा रहे हैं. इसलिये बाजार में बहुत ज्यादा करेक्शन की उम्मीद नहीं है. ऐसे में निवेशकों के म्यूचुअल फंड्स के मिड कैप फंड्स ( Mid Cap Funds) में निवेश पर बेहतरीन रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है. आज हम आपको ऐसे ही पांच बेहतरीन Mid Cap Funds के बारे में बतायेंगे जिन्होंने अब तक अच्छा परफॉर्म किया है और भविष्य में भी बेहतर रिटर्न देने की उम्मीद है. आप Systematic Investment Plan ( SIP ) के जरिए इन फंड्स में निवेश कर सकते हैं और अपना भविष्य संवार सकते हैं.
आइए डालते हैं ऐसे पांच Mid Cap Funds पर नजर
1. PGIM India Midcap Opportunities Fund Direct-Growth
PGIM India Midcap Opportunities Fund Direct-Growth बेहतरीन Mid Cap फंड्स में से एक है. बीते तीन सालों में इस फंड ने निवेशकों को 37.37 फीसदी से ज्यादा का सलाना औसतन रिटर्न दिया है. और 2013 से फंड लॉन्च होने के बाद से इसने 21.48 फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है.
- 1 साल में PGIM India Midcap Opportunities Fund Direct-Growth ने 68.84 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 3 सालों में इस फंड ने 37.37 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 5 सालों में फंड ने 24.94 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
- 16 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 47.85 रुपये प्रति यूनिट है.
2. Motilal Oswal Midcap 30 Fund - Direct Plan
Motilal Oswal Midcap 30 Fund - Direct Plan भी बेहतरीन Mid Cap Funds में से एक माना जाता है. जब से फँड लॉन्च हुआ है तब से इसने 22.77 फीसदी का सलाना औसतन रिटर्न दिया है.
- 1 साल में Motilal Oswal Midcap 30 Fund - Direct Plan ने 58.84 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 3 सालों में इस फंड ने 24.85 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 5 सालों में फंड ने 17.30 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
- 16 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 49.68 रुपये प्रति यूनिट है.
3. Quant Mid Cap Fund - Direct Plan
Quant Mid Cap Fund - Direct Plan की गिनती भी टॉप Mid Cap Funds में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही 17.26 फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है.
- 1 साल में Quant Mid Cap Fund - Direct Plan ने 61.79 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 3 सालों में इस फंड ने 30.77 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 5 सालों में फंड ने 23.23 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
- 16 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 127.20 रुपये प्रति यूनिट है.
4. Axis Midcap Fund - Direct Plan
Axis Midcap Fund - Direct Plan की गिनती भी टॉप Mid Cap Funds में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही करीब 21.33 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 1 साल में Axis Midcap Fund - Direct Plan ने 43.84 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 3 सालों में इस फंड ने 27.60 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 5 सालों में फंड ने 24.89 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
- 16 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 77.83 रुपये प्रति यूनिट है.
5. Nippon India Growth Fund - Direct Plan
Nippon India Growth Fund - Direct Plan ने भी हाल के वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस फंड ने एक साल में करीब 76.55 फीसदी का रिटर्न दिया है और लॉन्च से बाद से औसतन इस फंड ने 17.73 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 1 साल में Nippon India Growth Fund - Direct Plan ने 48.83 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 3 सालों में इस फंड ने 25.57 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 5 सालों में फंड ने 20.37 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
- 16 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 2188 रुपये प्रति यूनिट है.
(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)