Mutual Fund: अमेरिका (United States) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक फिर राष्ट्रपति का पदभार संभालने जा रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को मिली जीत का अमेरिकी शेयर बाजार से लेकर क्रिप्टोकरेंसी जैसे डिजिटल एसेट्स ने जोरदार स्वागत किया है. भारतीय शेयर बाजार में निवेशक लगातार मुनाफावसूली कर रहे हैं और अपना पैसा निकालकर अमेरिका और दूसरे मार्केट्स में लगा रहे हैं. अमेरिकी शेयर बाजार के आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है. ऐसे में भारतीय निवेशक के पास विकल्प है कि वे अपने निवेश के दायरे को बढ़ायें और ओवरसीज एक्सपोजर वाले म्यूचुअल फंड्स में निवेश करें. 


आज हम आपके लिए ऐसे पांच म्यूचुअल फंड लेकर आए हैं जो अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश करती है और उनका ट्रैक रिकॉर्ड भी शानदार रहा है.  


1. मोतीलाल ओसवाल नैसडैक 100 फंड ऑफ फंड डायरेक्ट प्लान (Motilal Oswal Nasdaq 100 FOF - Direct Plan). इस स्कीम ने पिछले 3 सालों में सालाना 13.99 फीसदी और 5 सालों में 24.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में इसका एनएवी 37.2557 रुपये प्रति यूनिट है. फंड ऑफ फंड्स कैटगरी में इस स्कीम का टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) सबसे कम है. 5138 करोड़ रुपये इस फंड का कुल एयूएम है. इस स्कीम में 500 रुपये से एसआईपी के जरिए निवेश किया जा सकता है और केवल एसआईपी निवेश की ही इजाजत है. 


2. इस कड़ी में दूसरा फंड भी मोतीलाल ओसवाल एएमसी का है जिसका नाम है मोतीलाल ओसवाल एस एंड पी 500 इंडेक्स  (Motilal Oswal S&P 500 Index) है. 23.1995 रुपये इस फंड का एनएवी है और इस फंड में भी केवल एसआईपी के जरिए ही निवेश की इजाजत है. पिछले 3 सालों में इस फंड ने निवेशकों को सालाना 13.95 फीसदी का रिटर्न दिया है. 3543 करोड़ रुपये इस फंड का एयूएम है. 28 अप्रैल 2020 को इस फंड को लॉन्च किया गया था. 


3. अमेरिकी बाजारों में आप फ्रैंकलिन इंडिया फीडर फ्रैंकलिन यूएस ऑपर्च्युनिटीज फंड (Franklin India Feeder Franklin US Opportunities Fund) के जरिए भी एक्सपोजर ले सकते हैं. इस फंड ने निवेशकों को 3 वर्ष में 5.69 फीसदी, 5 वर्ष में 17.65 फीसदी और 10 वर्षों में 14.89 फीसदी का रिटर्न दिया है. 74.04 रुपये इस फंड का एनएवी है. 3514 करोड़ रुपये इस फंड का एयूएम है. आप कम से कम 500 रुपये के एसआईपी या एकमुश्त भी निवेश कर सकते हैं. 


4. एसबीआई का इंटरनेशनल एक्सेस यूएस इक्विटी एफओएफ डायरेक्ट प्लान (SBI International Access - US Equity FOF - Direct Plan - Growth) भी अमेरिकी बाजार में निवेश करता है. 17.51 रुपये इसका एनएवी है और पिछले तीन सालों में फंड ने 13.15 फीसदी का रिटर्न दिया है. 925 करोड़ रुपये इस फंड का एयूएम है और मार्च 2021 में फंड को लॉन्च किया गया था. 


5. एडलवाइज यूएस टेक्नोलॉजी इक्विटी एफओएफ - ग्रोथ ( Edelweiss US Technology Equity FoF) के जरिए भी आप अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों में एक्सपोजर ले सकते हैं. 26.15 रुपये इसका एनएवी है. फंड ने तीन सालों में सालाना 6.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


ये भी पढ़ें 


Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड्स में SIP निवेश अक्टूबर 2024 में नए ऑलटाइम हाई पर, अक्टूबर में 25323 करोड़ रुपये आया निवेश