Top 5 Small Cap Funds Update: शेयर बाजार में गिरावट के इस दौर में इन Small Cap Funds में SIP कर बना सकते हैं बड़ा फंड
Small Cap Mutual Funds: बाजार में गिरावट के इस दौर में निवेश की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिये म्यूचुअल फंड्स का स्मॉल कैप बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ऐसे ही पांच फंड निकाल कर हम आपके लिये लेकर आये हैं.
Top 5 Small Cap Funds: बीते कई महीनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके बावजूद म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश का सिलसिला जारी है. रिटेल निवेशकों का भरोसा भारतीय बाजार बना हुआ है. ऐसे में बाजार में जब गिरावट का दौरा देखा जा रहा है तो लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाने के लिए म्यूचुअल फंड के स्माल कैप में निवेश बेहतर रणनीति हो सकती है अगर आपको पास जोखिम लेने की क्षमता है. जानकारों का मानना रहा है कि जब बाजार में बड़ी गिरावट आती है तो निवेशकों का ये अवसर प्रदान करता है निवेश करने के लिए.
स्मॉल कैप वाले शेयरों में निवेश जोखिम भरा होता है लेकिन निवेशकों का सबसे ज्यादा रिटर्न भी स्मॉल कैप के शेयर्स देते हैं. निफ्टी इंडेक्स में 10 फीसदी की गिरावट आई है निफ्टी स्मॉल कैप 100 में 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. लेकिन मौजूदा समय में सिस्टैमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए स्मॉल कैप में निवेश बेहतर रणनीति साबित हो सकती है. बीते 10 सालों में स्मॉल कैप फंड्स ने औसतन निवेशकों को 18 फीसदी का रिटर्न दिया है.
बीते दो सालों में भारतीय शेयर बाजार में परोक्ष रूप से निवेश करने वालों को शानदार रिटर्न हासिल हुआ है तो अपरोक्ष रूप से भी म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश करने वालों को भी बाजार में तेजी का खुब फायदा मिला है. लेकिन जो लोग बाजार में तेजी का फायदा उठाने से चूक गए हैं उनके सामने अभी भी बड़ा अवसर है. वे बाजार में अपरोक्ष रूप से SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर अपने लिये खूब पैसा बना सकते हैं.
ऐसे में निवेशकों के म्यूचुअल फंड्स के स्मॉल कैप फंड्स में निवेश पर बेहतरीन रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है. आज हम आपको ऐसे ही पांच बेहतरीन स्मॉल कैप फंड्स के बारे में बतायेंगे जिन्होंने अब तक अच्छा परफॉर्म किया है और भविष्य में भी बेहतर रिटर्न देने की उम्मीद है. आप Systematic Investment Plan ( SIP ) के जरिए इन फंड्स में निवेश कर सकते हैं और अपने लिए बड़ा कॉरपस तौयार कर सकते हैं.
आइए डालते हैं ऐसे पांच Small Cap Funds पर नजर
1. Canara Robeco Small Cap Direct Plan
Canara Robeco Small Cap Direct Plan बेहतरीन स्मॉल कैप फंड्स में से एक है. लॉन्च के बाद से इस फंड ने 28.97 फीसदी का रिटर्न दिया है.
1 साल में Canara Robeco Small Cap Direct Plan ने 17.43 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 34.11 फीसदी का रिटर्न दिया है.
12 जुलाई को इसका NAV( Net Asset Value) 23.78 रुपये प्रति यूनिट था.
2. Axis Small Cap Fund Direct-Growth
Axis Mutual Fund की इस Small Cap Fund बेहतरीन फंड्स में से एक है. 2013 में लॉन्च के बाद से ही इस फंड ने निवेशकों को 24.02 फीसदी का सलाना औसतन रिटर्न दिया है.
1 साल में Axis Small Cap Fund Direct-Growth ने 8 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 27.60 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 19.02 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
12 जुलाई को इसका NAV( Net Asset Value) 63.97 रुपये प्रति यूनिट था.
3. SBI Small Cap Fund Direct Plan
SBI Small Cap Fund Direct Plan बेहतरीन फंड्स में से एक माना जाता है. जब से फंड लॉन्च हुआ है तब से इसने 25.32 फीसदी का सलाना औसतन रिटर्न दिया है.
1 साल में SBI Small Cap Fund Direct Plan ने 6.16 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 26.72 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 18.15 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
12 जुलाई को इसका NAV( Net Asset Value) 110.52 रुपये प्रति यूनिट रहा है.
4. Kotak Small Cap Fund Direct-Growth
Kotak Mutual Fund का Small Cap Fund भी बेहतरीन फंड्स में से एक माना जाता है. जब से फँड लॉन्च हुआ है तब से इसने 19.89 फीसदी का सलाना औसतन रिटर्न दिया है.
1 साल में Kotak Small Cap Fund Direct-Growth ने 6.91 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 31.51 फीसदी का रिटर्न मिला है.
5 सालों में फंड ने 16.95 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को इस फंड ने दिया है.
12 जुलाई को क्लोजिंग पर इसका NAV( Net Asset Value) 171.84 रुपये प्रति यूनिट है.
5. Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan
Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan की गिनती भी टॉप स्मॉल कैप फंड्स में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही 24.42 फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है.
1 साल में Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan ने 9.63 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 29.32 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 16.89 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
12 जुलाई को इसका NAV( Net Asset Value) 88.36 रुपये प्रति यूनिट था.
(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)
ये भी पढ़ें