सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 78,275 करोड़ रुपये घटा
बीते हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया.
नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 78,275.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे अधिक नुकसान हुआ. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 163.23 अंक या 0.42 फीसदी के नुकसान में रहा.
रिलायंस-टीसीएस को हुआ नुकसान हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया. वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बढ़ोतरी दर्ज हुई. समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 20,666.46 करोड़ रुपये घटकर 13,40,213.50 करोड़ रुपये पर आ गया. सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज ही रही. इसी तरह टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,700.02 करोड़ रुपये घटकर 8,41,453.51 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 17,294.12 करोड़ रुपये घटकर 2,88,544.43 करोड़ रुपये रह गया.
एचयूएल का मार्केट कैप भी गिरा हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 8,634.6 करोड़ रुपये घटकर 5,10,792.18 करोड़ रुपये पर आ गई. कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 6,728.15 करोड़ रुपये घटकर 2,58,855.93 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 5,251.77 करोड़ रुपये घटकर 5,68,867.60 करोड़ रुपये रह गया.
एचडीएफसी-आईटीसी को हुआ फायदा इस रुख के उलट एचडीएफसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,609.98 करोड़ रुपये बढ़कर 3,21,014.11 पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 2,338.16 करोड़ रुपये बढ़कर 2,34,090.06 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 1,171.31 करोड़ रुपये बढ़कर 4,06,123.91 करोड़ रुपये रही. आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 604.97 करोड़ रुपये बढ़कर 2,41,787.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
पहले स्थान पर कायम रही रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें
Gold Rate: सोने के दाम में इस हफ्ते आई गिरावट, जानें किस भाव पर मिल रहा है सोना
Paytm Mall Freedom Sale के खत्म होने में बाकी चंद घंटे, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट