इन स्मॉल सेविंग्स स्कीम में इंवेस्टमेंट फायदे का सौदा, 8 प्रतिशत से भी ज्यादा मिलता है इंटरेस्ट
Small Savings Schemes: निवेश के मामले में ज्यादा जोखिम नहीं लेने वालों के लिए ये स्मॉल सेविंग्स स्कीम बेस्ट है, जिस पर एक सुनिश्चित रिटर्न के साथ टैक्स पर छूट का भी लाभ मिलता है.
Small Savings Schemes: निवेशकों में कई ऐसे होते हैं जो इक्विटी फंड में निवेश नहीं करना चाहते हैं और जोखिम लेने से बचते हैं. इन्हें ऐसे इंवेस्टमेंट की चाह होती है, जो समय पर एक सुनिश्चित रिटर्न दे. इसके लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम या स्मॉल सेविंग्स स्कीम बड़े काम की साबित होती है. इन योजनाओं में निवेश से न केवल आप किसी संभावित इमरजेंसी के लिए पैसे जुटा सकते हैं, बल्कि सेविंग्स करने के अपने टार्गेट को भी पूरा कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 80सी के तहत इनमें निवेश से 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. चलिए आज इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ही स्मॉल सेविंग्स स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे रिटर्न के साथ इंवेस्टर्स को मुनाफा भी होता है.
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट
डाकघर बचत खाता के तहत 4 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट दिया जाता है और खाता खुलवाने के लिए मिनिमम अमाउंट 500 रुपये है.
नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट
राष्ट्रीय बचत सावधि जमा योजना में अधिकतम इंवेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं होती है. इसमें 100 या 1,000 रुपये के गुणक में पैसे जमा कर सकते हैं. इसमें एक साल के लिए जमा पर 6.9 प्रतिशत, दो साल पर 7 प्रतिशत, तीन साल के डिपॉजिट पर 7.1 प्रतिशत और पांच साल के लिए जमा राशि पर 7.5 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट मिलता है.
नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अमाउंट
इस टैक्स सेविंग्स इंवेस्टमेंट के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसकी शुरुआत भी 100 रुपये से की जा सकती है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है. इस पर 1 जनवरी से 6.7 फीसदी ब्याज भी मिल रहा है.
नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट
इसमें भी 1000 रुपये के गुणक में खाते में पैसा जमा किया जा सकता है, जिस पर सालाना 7.4 प्रतिशत इंटरेस्ट मिलता है. इसमें सिंगल अकाउंट में निवेश की अधिकतम राशि 9 लाख, जबकि ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम इंवेस्टमेंट लिमिट 15 लाख रुपये है.
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड
इसमें खाता खुलवाने वाले निवेशकों को सालाना 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. न्यूनतम 500 रुपये से आप अकाउंट खोल सकते हैं, जबकि एक वित्तीय वर्ष में निवेश की अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये है.
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम अकाउंट
वृद्धावस्था में लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के लिए डिजाइन किए गए इस स्कीम में पहली बार में ब्याज जमा की तारीख से 31 मार्च/30 सितंबर/31 दिसंबर को देय होगा और उसके बाद 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर और 1 जनवरी को ब्याज देय होगा. इसमें भी 1,000 रुपये से इंवेस्टमेंट किया जा सकता है, जबकि 1,000 के मल्टीपल में 30 लाख रुपये तक इस स्कीम में जमा कर सकेंगे.
सुकन्या समृद्धि अकाउंट
इस योजना के तहत 250 रुपये से बचत की शुरुआत कर सकते हैं. स्कीम के तहत जमा राशि पर 8.2 प्रतिशत ब्याज मिलता है. इसमें एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.
किसान विकास पत्र (केवीपी)
इस स्कीम के तहत 1000 रुपये से खाता खोल सकेंगे, जबकि निवेश के लिए कोई ऊपरी लिमिट नहीं है. इसमें सालाना 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर सालाना 7.7 प्रतिशत ब्याज मिलता है. इसमें इंवेस्टमेंट के लिए मिनिमम लिमिट 1000 रुपये है, जबकि कोई अधिकतम लिमिट तय नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें:
Personal Loan: ना कोई गारंटी ना झंझट! झटपट मिलेगा पैसा, बड़े काम का साबित हो रहा पर्सनल लोन