Diwali 2021: इस ब्रोकिंग कंपनी के मुताबिक बैंकिंग और खपत वाले शेयरों में होगी जोरदार कमाई
देश में तमाम ब्रोकिंग कंपनी अपने-अपने हिसाब से दीवाली में निवेश के लिए शेयर बता रही हैं. एंजेल ब्रोकिंग का मानना है कि इस बार बैंकिंग और खपत वाले शेयर अच्छा मुनाफा करवाएंगे.
सरकार का कहना है कि देश में इकोनॉमी में रिकवरी की प्रक्रिया जारी है और आगे भी इसमें सुधार होता रहेगा. देश में मजबूत त्योहारी मांग और सर्विस सेक्टर में तेजी के चलते इकोनॉमी को और भी सहारा मिलेगा. एंजेल ब्रोकिंग का मानना है कि आने वाले महीनों में बाजार को बैंकिंग और खपत वाले शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिलेगा.
इसके अलावा आईटी सेक्टर में भी अच्छी तेजी दिखने की उम्मीद है. दिवाली पिक्स के तौर पर एंजेल ब्रोकिंग ने Ashok Leyland, Stove Kraft, Shriram City Union, Federal Bank, Suprajit Engineering, Carborundum Universal, Sobha, Lemon Tree Hotels जैसे नाम सुझाए है.
आइए देखते हैं कि इन शेयरों में क्या है खास और क्या होगा इनका लक्ष्य.
Federal Bank फेडरल बैंक में एंजेल ब्रोकिंग की 135 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि दूसरी तिमाही में बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है और आगे भी इसमें सुधार होता रहेगा.
HDFC Bank इस शेयर में एंजेल ब्रोकिंग की 1859 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी काफी बेहतर स्थिति में है और आगे बैंक के कारोबार में अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी.
AU Small Finance Bank इस शेयर में एंजेल ब्रोकिंग की 1520 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज हाउस की राय है कि बैंक अपने बुरे दौर से बाहर आ चुका है और आगे इसके एसेट क्वालिटी और कारोबार में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी.
Shriram City Union इस शेयर में एंजेल ब्रोकिंग की 3002 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कोविड-19 संकट के बावजूद कंपनी की एसेट क्वालिटी खराब नहीं हुई है आगे इसमें और सुधार दिखेगा.
Suprajit Engineering एंजेल ब्रोकिंग की इस स्टॉक में 425 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आगे कंपनी के कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. कंपनी नए प्रोडक्ट लेकर आने की तैयारी में है. इसको इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में आ रही तेजी से कोई बड़ा खतरा नहीं है.
अच्छे फायदे के लक्ष्य
इसके अलावा एंजेल ब्रोकिंग की Ramkrishna Forgings में 1545 रुपये के लक्ष्य, के लिए Ashok Leyland में 175 रुपये के लक्ष्य के लिए, PI Industries में 3950 रुपये के लक्ष्य के लिए, Carborundum Universal में 1010 रुपये के लक्ष्य के लिए, Whirlpool India में 2760 रुपये के लक्ष्य के Lemon Tree Hotels में 84 रुपये के लक्ष्य के लिए, Safari Industries India में 979 रुपये के लक्ष्य के लिए, Stove Kraft में 1288 रुपये के लक्ष्य के लिए और Amber Enterprises में 4150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
HDFC का मुनाफा 32 फीसदी बढ़ा, सिर्फ एक साल में निवेशकों को किया मालामाल, दिया बंपर रिटर्न!