सोना एक बहुमूल्य धातु है. दुनिया भर में इस धातु की भारी डिमांड रहती है. सबसे ज्यादा इसकी खरीदारी भारत में की जाती है. हालांकि सोने का उत्पादन करने के मामले में भारत दुनिया के टॉप टेन देशों में शामिल नहीं है. कहा जाता है कि जिस देश के रिजर्व बैंक या सेंट्रल बैंक के पास जितना ज्यादा सोना होता है, उस देश की अर्थव्यवस्था उतनी ही मजबूत होती है. 


किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना 


भारत दुनिया भर से सोने का आयात करता है. देश कई टन सोना हर साल आयात करता है. दुनिया में सबसे ज्यादा सोना चीन की ओर से आयात किया जाता है. साल 2022 के दौरान चीन ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा 10.6 फीसदी सोना उत्पादित किया था. इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा देश रूस है, जिसकी दुनिया भर में सोना उत्पादन की हिस्सेदारी 10.3 फीसदी थी. 


ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर फिसला


साल 2021 के दौरान ऑस्ट्रेलिया चीन को पीछे छोड़ते हुए सोना उत्पादन के मामले में दुनिया में नंबर वन बना था, लेकिन अब यह फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच चुका है और इसकी हिस्सेदारी अभी वर्ल्ड में सोना उत्पादन के मामले में 10.3 फीसदी है. साल 2021 की पहली छमाही में ऑस्ट्रेलिया 157 टन सोना प्रोड्यूस किया था, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में 328 टन सोना निकाला था. 


2022 में सोना निकालने वाले टॉप टेन देशों की हिस्सेदारी 



  1. चीन 10.6 फीसदी

  2. रूस 10.3 प्रतिशत

  3. ऑस्ट्रेलिया 10.3 फीसदी

  4. कनाडा  7.1 फीसदी

  5. यूनाइटेड स्टेट्स 5.5 फीसदी

  6. मैक्सिको 3.9 फीसदी

  7. कजाकिस्तान 3.9 फीसदी

  8. साउथ अफ्रिका 3.5 फीसदी

  9. पेरु 3.2 फीसदी

  10. यूजेकिस्तान 3.2 फीसदी

  11. घाना 2.9 फीसदी

  12. इंडोनेशिया 2.3 प्रतिशत

  13. दुनिया के अन्य देश 33.3 फीसदी 


कितना सोना निकालता है भारत 


वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, दुनिया में जब से सोने के खनन की शुरुआत से अब तक करीब दो लाख टन सोना निकाला जा चुका है. भारत में सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन कर्नाटक राज्य में होता है. यहां कोलार,एहुट्टी और उटी से भारी मात्रा में सोना निकाला जाता है. भारत में करीब 1.6 टन सोने का उत्पादन होता है और हर साल 774 टन सोने की खपत होती है, जबकि दुनिया में 3 हजार टन सोना निकाला जाता है. 


ये भी पढ़ें 


Sugar Shares: चीनी की कीमतों में उछाल से बढ़ी शुगर्स कंपनियों के शेयरों की मिठास, 8 फीसदी तक चढ़े स्टॉक्स