Top Multibagger Shares 2024: साल 2024, शेयर बाजार के लिए उतार चढ़ाव भरा रहा. लेकिन, इसी साल कुछ शेयर ऐसे भी निकलें, जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. आज हम आपको ऐसे कुछ मल्टीबैगर शेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने निवेशकों को एक साल से कम समय में कई हजार गुना रिटर्न दिया है.
पहले नंबर पर Elcid Investments
इस लिस्ट में पहले नंबर पर एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स शेयर है. इस शेयर ने अपने निवेशकों को एक साल में 5,470,154.96 गुना का रिटर्न दिया है. 21 जून को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 3.53 रुपये थी, जो 8 नवंबर 2024 को बढ़कर 3,30,473.35 रुपये तक पहुंच गई. यानी अगर आपने 21 जून 2024 को इस शेयर में 35 हजार रुपये का निवेश किया होता तो 6 महीने में 35 हजार का 3300 करोड़ कर दिया
दूसरे नंबर पर है Sri Adhikari Brothers Televisn Ntwrk Ltd
एल्सिड इन्वेस्टमेंट की तरह इस मल्टीबैगर शेयर ने भी अपने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है. Sri Adhikari Brothers Televisn Ntwrk Ltd के एक शेयर की कीमत 4 दिसंबर 2023 को 1 रुपये 60 पैसे थी. वहीं, आज यानी 25 दिसंबर 2024 को इसके एक शेयर की कीमत 1,814.00 रुपये है. जबकि, इसका ऑल टाइम हाई है. 2,219.95 रुपये है. यानी अगर 4 दिसंबर 2023 को किसी निवेशक ने इस शेयर में 10000 रुपये निवेश किए होते तो आज उसके पैसे 2,896,000 हो गया. यानी एक साल में 72,460.00 फीसदी का रिटर्न.
इन मल्टीबैगर शेयरों ने भी दिया कमाल का रिटर्न
इस साल 2024 में निफ्टी 500 इंडेक्स के 33 शेयरों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए निवेशकों को 100% से लेकर 320% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है. ये रिटर्न रियल एस्टेट, ईएमएस, पावर, और कैपिटल गुड्स जैसे विभिन्न सेक्टर्स के शेयरों से मिले हैं.
इस लिस्ट में सबसे आगे GE Vernova T&D India का नाम है, जिसने 2024 में 320.7% की बढ़त हासिल की. कंपनी ने 2023 में भी 336% की तेजी दर्ज की थी. इसके बाद Jyoti CNC Automation है. लिस्टिंग के बाद से यह शेयर लगातार बढ़ता गया और 434 से 1,331 रुपये प्रति शेयर तक पहुंचते हुए 302% की तेजी दिखाई.
Kfin Technologies ने भी बाजार में शानदार प्रदर्शन किया. यह शेयर 485 से 1,444 रुपये प्रति शेयर तक चढ़ा, जिससे निवेशकों को 197% का मुनाफा मिला. Kaynes Technology India ने 180% का और Dixon Technologies ने 175% का रिटर्न दिया.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Rule Change 2025: LPG सिलेंडर, कार के दाम और पेंशन, 1 जनवरी से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, जेब पर होगा सीधा असर