पाकिस्तान के 10 सबसे रईस लोगों पर भारी है इन 2 भारतीयों की दौलत, यहां जानिए नाम
Pakistan Richest People: पाकिस्तान के 10 सबसे रईस लोगों की कुल संपत्ति को अगर मिला भी दिया जाए, तो सिर्फ इन दो भारतीयों की दौलत से सबको पीछे कर देंगे.
Pakistan Richest People: पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच गृहयुद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है. यहां की अर्थव्यवस्था भी डूबने के कगार पर है. पाकिस्तान को हर दिन लगभग 6,000 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है. कर्ज के बोझ तले यह दबता जा रहा है. हालांकि, पाकिस्तान में अमीरों की भी कोई कमी नहीं है. फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी-अमेरिकी बिलेनियर शाहिद खान पाकिस्तान के सबसे अमीर आदमी हैं. उनकी कुल संपत्ति 13.7 बिलियन डॉलर है. आइए पाकिस्तान में पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं-
शाहिद 'शाद' खान (Shahid ‘Shad’ Khan)
पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन शाहिद खान दुनिया में पाकिस्तानी मूल के सबसे अमीर आदमी हैं. शाद 8.3 बिलियन डॉलर (69,720 करोड़ रु) के रेवेन्यू वाली ऑटो पार्ट्स कंपनी 'फ्लेक्स-एन-गेट' के मालिक हैं. उनकी यह कंपनी बीएमडब्ल्यू, फोर्ड, निसान और टोयोटा जैसे बड़े ऑटोमोबाइल कंपनियों को पार्ट्स की सप्लाई करती है. इसके अलावा, शाहिद खान अमेरिकी फुटबॉल टीम जैक्सनविले जगुआर के भी मालिक हैं, जबकि उनके बेटे टोनी खान WWE के बाद उत्तरी अमेरिका में दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा कुश्ती प्रोमोशन कंपनी ऑल-एलीट रेसलिंग (AEW) चेयरमैन और क्रिएटिव हेड हैं. फोर्ब्स के अनुसार, शाहिद खान की अनुमानित कुल संपत्ति 13.7 बिलियन डॉलर है.
मियां मुहम्मद मंशा (Mian Muhammad Mansha)
मियां मुहम्मद मंशा पाकिस्तान में रहने वाले दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं. एक बिजनेसमैन होने के साथ वह पाकिस्तानी बैंक MCB के चेयरमैन भी हैं. 1947 में पार्टिशन के समय उनका परिवार भारत से पाकिस्तान आया. निशात ग्रुप के मालिक मियां मुहम्मद मंशा पाकिस्तान में सबसे अधिक टैक्स भरने वाले व्यक्तियों में से भी एक हैं.
अनवर परवेज (Anwar Parvez)
अनवर परवेज पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं. वह पाकिस्तान में सीमेंट की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बेस्टवे ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं. उनका जन्म 1935 में विभाजन से पहले भारत के रावलपिंडी (अब पाकिस्तान में) में हुआ था. इसके बाद 1956 में 21 साल की उम्र में वह ब्रिटेन चले गए. रिपोर्ट के मुताबिक, 89 साल के इस पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश अरबपति की संपत्ति इस वक्त लगभग 3 बिलियन डॉलर है.
नासिर शॉन (Nasir Schon)
सैयद नासिर हुसैन शॉन देश के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 1 बिलियन डॉलर है. शॉन ग्रुप के सीईओ नासिर पाकिस्तान के पहले ऐसे शख्स हैं, जिनके पास रोल्स रॉयस कार है. 1970 के दशक में शॉन बैंक की स्थापना करने के साथ उन्होंने अपना करियर शुरू किया, जो कभी पाकिस्तान के पहले प्राइवेट बैंकों में से एक था. शॉन प्रॉपर्टीज एक दुबई बेस्ड रियल एस्टेट फर्म है, जो शॉन बिजनेस पार्क प्रोजेक्ट और दुबई लैगून जैसे कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में शामिल रहीं.
रफीक एम. हबीब (Rafiq M. Habib)
रफीक एम. हबीब पाकिस्तान के पांचवें सबसे अमीर आदमी हैं, जो फेमस 'हाउस ऑफ़ हबीब' से जुड़े हैं. इसका हेड ऑफिस फिलहाल कराची में है, जबकि कंपनी की नींव हबीब इस्माइल ने 1841 में बॉम्बे (ब्रिटिश इंडिया) में रखी थी. वह हबीब बैंक के भी मालिक हैं. रफ़ीक एम. हबीब फैमिली के एक अहम सदस्य हैं, जो हेल्थ, एजुकेशन, इंश्योरेंस जैसे कई सेक्टर में सक्रिय हैं. विकिपीडिया के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 950 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
पाकिस्तान के 10 सबसे अमीर शख्स
ऊपर दिए गए नामों के अलावा, पाकिस्तान के अन्य अमीर व्यक्तियों में 900 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 6वें सबसे अमीर व्यक्ति तारिक सईद सगल, 7वें स्थान पर यूसुफ फारूकी (800 मिलियन डॉलर), 8वें पायदान पर सुल्तान अली लखानी (800 मिलियन डॉलर), 9वें स्थान पर सेठ आबिद हुसैन (780 मिलियन डॉलर) और 10वें स्थान पर माजिद बशीर (750 मिलियन डॉलर) शामिल हैं.
पाकिस्तान के 10 लोगों को अकेले अंबानी दे सकते हैं टक्कर
पाकिस्तान के इन 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की कुल संपत्ति को भी मिला दिया जाए, तो भी ये रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) को टक्कर नहीं दे सकते. फोर्ब्स के अनुसार, पाकिस्तान के टॉप 10 अमीर लोगों की कुल संपत्ति 28 बिलियन डॉलर है, जबकि मुकेश अंबानी का नेट वर्थ 120 बिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़ें: Christmas 2024 Bank Holiday: बैंकों की बंपर छुट्टियां, RBI ने कर दिया ऐलान, आप भी देख लें पूरी लिस्ट