Market Capitalisation: शेयर बाजार में पिछला हफ्ता भारती एयरटेल के नाम रहा. दूरसंचार सेवाओं की इस दिग्गज कंपनी ने अपनी बाजार पूंजी में 47, 836 करोड़ की बढ़ोत्तरी कर ली है. इस तरह भारती एयरटेल की कुल बाजार पूंजी नौ लाख, 57 हजार, 842 करोड़ पर पहुंच गई है. शेयर बाजार की शीर्ष 10 कंपनियों ने कुल मिलाकर बाजार पूंजीकरण में एक लाख 13 हजार करोड़ जोड़े हैं. इसके बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलआईसी जैसी शेयर बाजार की खिलाड़ी लूजर रही. इनके शेयर में गिरावट देखने के लिए मिला.
इंफोसिस की पूंजी में 31,827 करोड़ का उछाल
पिछले हफ्ते आईटी दिग्गज कंपनी इंफोसिस की बाजार पूंजी मे 31,827 करोड़ का उछाल आया. इस सप्ताह कारोबार बंद होने के बाद इंफोसिस की कुल बाजार पूंजी आठ लाख 30 हजार 387 करोड़ थी. एचडीएफसी बैंक ने भी पिछले हफ्ते 11,888 करोड़ जोडे. इस तरह उसकी बाजार पूंजी 14 लाख 31 हजार 156 करोड पर पहुंच गई. आईसीआईसीआई बैंक का भी बाजार मूल्य 11,761 करोड़ ऊपर चढ़ा. अभी यह नौ लाख 49 हजार 306 करोड़ के स्तर पर है. टाटा कंसल्टेंसी का भी मार्केट कैप नौ हजार 805 करोड़ बढ़कर 16 लाख 18 हजार 588 करोड़ पर पहुंच गया.
गिरावट के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूंजी में 52,032 करोड़ की गिरावट के बाद भी यह 17 लाख 23 हजार 145 करोड़ के साथ सबसे मूल्यवान कंपनी है. इसी तरह एलआईसी को भी शेयर टूटने से बाजार पूंजी में 32,068 करोड़ का नुकसान हुआ. एलआईसी अभी पांच लाख 89 हजार 869 करोड़ की बाजार पूंजी के स्तर पर नीचे पहुंच गई है. हिन्दुस्तान यूनीलिवर का भी बाजार मूल्य 22,251 करोड़ गिरकर पांच लाख 61 हजार 423 करोड़ रह गया है. स्टेट बैंक और आईटीसी के शेयर थोड़े गिरे हैं. दोनों की बाजार पूंजी क्रमशः 2053 करोड़ और 1376 करोड़ टूटी है. बाजार में इतने उठापटक के बाद भी शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस मामले में अभी भी टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और इनफोसिस का नंबर है.
ये भी पढें:
सजने-संवरने में महिलाओ से कम नहीं हैं पुरुष, हजारों करोड़ की है ये इंडस्ट्री